अब पांच फरवरी को होगा आरक्षण रोस्ट का प्रकाशन – पंचायत चुनाव 27 जनवरी को होना था रोस्टर का प्रकाशन- कई जिलों से अपूर्ण रोस्टर मिलने पर बढ़ी तिथिउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर 26 अप्रैल से शुरू पंचायत चुनाव के लिए तैयार किये जा रहे आरक्षण रोस्टर का प्रकाशन की तिथि बढ़ा दी गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह डीएम को पत्र लिख कर बताया है कि आरक्षण के लिए आयोग को भेजे गये प्रस्तावों में त्रुटि पायी गयी है. इसी कारण से तिथि को एक सप्ताह आगे बढ़ा दिया गया है. राज्य के 22 जिलों के लिए आरक्षण अनुमोदन की अलग-अलग तिथि निर्धारित की गयी है. तिरहुत प्रमंडल में मुजफ्फरपुर पांच फरवरी, वैशाली चार फरवरी, सीतामढ़ी 29 जनवरी, पश्चिम चंपारण दस फरवरी, पूर्वी चंपारण 22 जनवरी को आरक्षण रोस्टर का प्रकाशन होगा. इन सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) को आयोग के सचिव ने यह भी निर्देश दिया है कि जिले से भेजे जाने वाले आरक्षण प्रस्ताव की जांच के लिए आयोग में पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करें. सिर्फ एक प्रखंड का बना रोस्टरपंचायत चुनाव के लिए अभी सिर्फ मीनापुर प्रखंड का ही रोस्टर बना है. इसकी जांच जिला स्तर पर डीसीएलआर पूर्वी कर रहे हैं. रोस्टर बनाने के कार्य में तेजी लाने के लिए डीएम धर्मेंद्र सिंह ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि हर हाल में एक सप्ताह के अंदर सभी प्रखंडों का आरक्षण रोस्टर तैयार कराये.
Advertisement
अब पांच फरवरी को होगा आरक्षण रोस्ट का प्रकाशन
अब पांच फरवरी को होगा आरक्षण रोस्ट का प्रकाशन – पंचायत चुनाव 27 जनवरी को होना था रोस्टर का प्रकाशन- कई जिलों से अपूर्ण रोस्टर मिलने पर बढ़ी तिथिउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर 26 अप्रैल से शुरू पंचायत चुनाव के लिए तैयार किये जा रहे आरक्षण रोस्टर का प्रकाशन की तिथि बढ़ा दी गयी है. राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement