पांच महीने में 70242 दाखिल खारिज आवेदन का हुआ निपटारा, पारु व मुसहरी अव्वल
पांच महीने में 70242 दाखिल खारिज आवेदन का हुआ निपटारा, पारु व मुसहरी अव्वल
मुजफ्फरपुर. पिछले पांच महीने में दाखिल – खारिज के निष्पादन में काफी तेजी आयी है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फरवरी माह से अब तक कुल 52344 आवेदन प्राप्त हुए हैं. अब तक 70242 आवेदन का निष्पादन किया गया. यानी बैक लॉग का भी निपटारा किया जा रहा है. इसमें सर्वाधिक प्रदर्शन करनेवाले अंचल पारू 8817, मुशहरी में 8794, कुढ़नी 7160 हैं. सर्वाधिक न्यून प्रदर्शन वाले अंचल मुरौल 813, बंदरा 2261, मरवन 2523 हैं. दरअसल, डीएम सुब्रत कुमार सेन ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान म्यूटेशन के लंबित मामलों के बारे में मिली शिकायतों के आधार म्यूटेशन मामलों के निष्पादन के निमित्त सक्रिय एवं तत्पर हुए. इसके लिए सभी अंचल अधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं अपर समाहर्ता राजस्व के साथ लगातार बैठक कर प्रगति लाया. डीएम ने दोनों डीसीएलआर को अपने क्षेत्र अधीन न्यून प्रदर्शन करने वाले अंचलों का विजिट करने, तथा समीक्षा कर प्रगति लाने को कहा. डीएम के सख्त मॉनिटरिंग एवं समीक्षा करने के फलस्वरूप म्यूटेशन के निष्पादन के मामले में प्रत्येक माह उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है. फरवरी माह में 166.70% , मार्च माह में 186.33% ,अप्रैल माह में 278.18%, मई माह में 146.35% का निष्पादन हुआ है. विगत 7 दिनों के भीतर म्यूटेशन के मामले में 119.82% का निष्पादन हुआ है. म्यूटेशन मामलों के अतिरिक्त अंचल स्तर पर लंबित अन्य मामलों की समीक्षा करने तथा आवश्यक सुधार लाने हेतु प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को भी प्रत्येक माह विजिट करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है