कवि सीताराम को मिला स्वर्ण विभा तारा सम्मान
कवि सीताराम को मिला स्वर्ण विभा तारा सम्मानफोटो:::मुजफ्फरपुर. हिन्दी साहित्य में उत्कृष्ट अवदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए शहर के रामबाग चौरी निवासी कवि व कथाकार सीताराम पांडेय को स्वर्ण विभा तारा राष्ट्रीय सम्मान साहित्य संस्था-नवी मुंबई द्वारा सम्मानित किया गया है. उन्हें संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र व 2100 रुपये का चेक मिला […]
कवि सीताराम को मिला स्वर्ण विभा तारा सम्मानफोटो:::मुजफ्फरपुर. हिन्दी साहित्य में उत्कृष्ट अवदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए शहर के रामबाग चौरी निवासी कवि व कथाकार सीताराम पांडेय को स्वर्ण विभा तारा राष्ट्रीय सम्मान साहित्य संस्था-नवी मुंबई द्वारा सम्मानित किया गया है. उन्हें संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र व 2100 रुपये का चेक मिला है. श्री पांडेय ने इस सम्मान को मुजफ्फरपुर के साहित्यकारों का सम्मान बताया है. कहा कि इससे उनकी लेखनी को और ऊर्जा मिलेगी. इससे पहले भी उन्हें कई सम्मान मिल चुके हैं. उच्च विद्यालय से सेवा निवृत्त श्री पांडेय का काव्य संग्रह सिसकते अरमान, प्रत्यूषा व पुष्पांजलि प्रकाशित हो चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने गीत संग्रह गीतिका का संपादन किया है. उनके नाम पर हिंदी त्रैमासिक कजरारी के प्रबंध संपादन, हिंदी मासिक तेरी डगर का सह संपादन व पूनम संसार का संयुक्त संपादन भी दर्ज है. श्री पांडेय की दर्जनों रचनाएं पूरे देश में प्रकाशित होने वाली पत्र-पत्रिकाओं और संकलनों में प्रकाशित हो चुकी है.