किसानों से मजाक कर रही राज्य सरकार : अजीत

किसानों से मजाक कर रही राज्य सरकार : अजीतफोटो भी हैकिसानों की समस्याओं को लेकर हम का धरना संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सूबे के किसानों का खास्ता हाल है. सरकारी मदद नहीं मिलने से किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं. वहीं राज्य सरकार किसानों के हित के लिए डपोरशंखी घोषणाएं कर रही हैं. हिंदुस्तानी आवास मोर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 9:04 PM

किसानों से मजाक कर रही राज्य सरकार : अजीतफोटो भी हैकिसानों की समस्याओं को लेकर हम का धरना संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सूबे के किसानों का खास्ता हाल है. सरकारी मदद नहीं मिलने से किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं. वहीं राज्य सरकार किसानों के हित के लिए डपोरशंखी घोषणाएं कर रही हैं. हिंदुस्तानी आवास मोर्चा (हम) ने किसानों की समस्याओं को लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ने का फैसला लिया है. यह बातें पूर्व मंत्री ई अजीत कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर में धरना को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि किसानों के जागने का वक्त आ गया है. किसानों को अपने हक के लिए सड़क पर उतरना होगा. इससे पहले हम के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रमोहन झा के नेतृत्व में काफी संख्या में किसानों ने खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर पहुंच कर शहीद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. वहां से जुलूस निकाल कर समाहरणालय पहुंचे. धरना सभा का संचालन संयोजक तमन्ना हाश्मी ने किया. धरना के बाद पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व किसानों संबंधित 11 सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा गया. सभा को संबोधित करने वालों में रत्नेश पटेल, महेश शाह, रघुनाथ सहनी, शंभु सिंह, प्रभात सिंह पटेल, चंदेश्वर ओझा, अमरदेव सिंह, राम बालक ओझा, वसंत मांझी, कमलेश कांत गिरी, दीपक सहनी, संजय ठाकुर, सुनील शर्मा, प्रभु चौहान समेत अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version