नौ कैदियों की अवधि चार माह और बढ़ी अभी गया, भागलपुर व बेउर जेल में हैं सभी मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से दो माह पहले गया, भागलपुर व बेउर जेल भेजे गये नौ कैदी अब चार माह बाद वापस होंगे. इन कैदियों की अवधि बढ़ाने पर जेल आइजी प्रेम सिंह मीना ने मुहर लगा दी है. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए इन कैदियों की अवधि बढ़ायी गयी है. नौ कैदी भागलपुर, गया व बेउर जेल भेजे गये थे. इन कैदियों को जेल में अराजकता फैलाने के कारण भेजा गया था. इनमें इमरान तेलगी, जयनारायण साह, मुकेश सिंह को गया, रोहित सहनी, भैरव त्रिपाठी को भागलपुर, ललिता देवी, मनोरमा देवी व भारती को महिला मंडल कारा भागलपुर, जुगनू को बेउर जेल पटना भेजा गया. सभी कैदियों की अवधि चार माह और बढ़ा दी गयी है. केंद्रीय जेल अधीक्षक ने बताया कि अवधि पूरी होने के बाद ही इनकी वापसी की जायेगी
नौ कैदियों की अवधि चार माह और बढ़ी
नौ कैदियों की अवधि चार माह और बढ़ी अभी गया, भागलपुर व बेउर जेल में हैं सभी मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से दो माह पहले गया, भागलपुर व बेउर जेल भेजे गये नौ कैदी अब चार माह बाद वापस होंगे. इन कैदियों की अवधि बढ़ाने पर जेल आइजी प्रेम सिंह मीना ने मुहर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है