झोला काट रुपये निकालने वाला उचक्का धरायाप्रतिनिधि, पारूथाना क्षेत्र के खिखिरिया पुल के समीप झोला काटकर रुपये निकालते उचक्का रंगे हाथ धरा गया. भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. उसकी पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के रघवापुर निवासी आनंद कुमार के रूप में की गयी. इस बाबत विशुनपुर निवासी अरविंद कुमार ने थाने में आवेदन दिया है. बताया जाता हे कि पारू स्थित पीएनबी से 17,500 रुपए की निकासी कर अरविंद ने उसे झोला में रखा. ऑटो से घर लौटने के क्रम में रास्ते में उक्त उचक्का बगल में बैठ गया. बड़ी चालाकी से उसने झोला काटकर रुपये निकाल लिया. कुछ देर में जब अरविंद ने झोला उठाया तो उसका वजन कम था. देखा तो उसमें रुपये नहीं थे. इसपर उसने ऑटो रोकवाया. घटना सामने आने पर ऑटो में बैठे यात्रियों की तलाशी शुरु की. पकड़े जाने के डर से उचक्का पैसे फेंककर भागने लगा. लोगों ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया. उसकी जमकर धुनाई कर दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. प्रतिनिधि,पारु जाफरपुर बाजार में दवा व्यवसायी अवधेश गुप्ता की दुकान पर रविवार की शाम की गयी फायरिंग की घटना के तीसरे दिन भी दहशत का माहौल रहा. स्थिति ऐसी है कि बाहर से आने वाले अपाचे सवार हर अंजान को लोग शक की निगाहों से देख रहे हैं. इधर अबतक पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिलने से लोगों की चिंता बढ़ी हुई है. घटना के बाद से जाफरपुर बाजार में बाहर के व्यापारियों का भी आना कम हो गया है. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने गश्त तेज कर दी है. पीड़ित अवधेश गुप्ता ने बताया की वर्ष 2004 में रंगदारी के लिए ही मां व पत्नी की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. एक बार फिर हमपर हमला किया गया है. वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया की अपराधियों के करीब पुलिस पहुंच चुकी है. जल्द ही उन्हें दबोच लिया जायेगा. तरंग प्रतियोगिताबोचहां. बीआरसी परिसर में तरंग प्रतियोगिता हुई. बीईओ संगीता कुमारी की मौजूदगी में हुई प्रतियाेगिता में जिलास्तरी प्रतियाेगिता के लिये छात्र चयनित किये गये. इस दौरान कबड्डी मैच के दौरान हुये विवाद में सनाठी गांव का अखिलेश कुमार नामक छात्र जख्मी हो गया.उसका उपचार पीएचसी मे कराया गया. डीईओ ने की जांचबाेचहां.वाटरवेज की जमीन पर स्कूल निर्माण की जांच मंगलवार को डीइओ गणेश दत्त झा ने की. ग्रामीणों की शिकायत पर वे जांच करने पहुंचे थे. छापामारी में आरोपित फरारमुरौल. सकरा पुलिस के सहयोग से गायघाट की पुलिस ने मुरौल गांव मे योगेंद्र राय के पुत्र धर्मेंद्र राय की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की. हालांकि घर में ताला लटका था. सभी गायब थे. धर्मेंद्र पर युवती के अपहरण का मामला दर्ज है.
BREAKING NEWS
Advertisement
झोला काट रुपये निकालने वाला उचक्का धराया
झोला काट रुपये निकालने वाला उचक्का धरायाप्रतिनिधि, पारूथाना क्षेत्र के खिखिरिया पुल के समीप झोला काटकर रुपये निकालते उचक्का रंगे हाथ धरा गया. भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. उसकी पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के रघवापुर निवासी आनंद कुमार के रूप में की गयी. इस बाबत विशुनपुर निवासी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement