पंचायत राज का सशक्त होना जरूरी

पंचायत राज का सशक्त होना जरूरीप्रतिनिधि, मुशहरीसमाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का समुचित लाभ पहुंचाने के लिये पंचायती राज का सशक्त होना जरूरी है. इसका सपना पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देखा था. लेकिन यह तबतक पूर्ण नहीं होगा जबतक पंचायती राज व्यवस्था में योग्य व इमानदार प्रतिनिधि चुनकर नहीं आते. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 10:09 PM

पंचायत राज का सशक्त होना जरूरीप्रतिनिधि, मुशहरीसमाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का समुचित लाभ पहुंचाने के लिये पंचायती राज का सशक्त होना जरूरी है. इसका सपना पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देखा था. लेकिन यह तबतक पूर्ण नहीं होगा जबतक पंचायती राज व्यवस्था में योग्य व इमानदार प्रतिनिधि चुनकर नहीं आते. राजीव गांधी पंचायती राज के राष्ट्रीय संयोजक अरिवंद बाघ ने मंगलवार को ये बातें कहीं. वे कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पंचायत, गांव व वार्ड स्तर तक अपनी पहुंच बनायें. बिहार में आगामी पंचायत चुनाव में अच्छे उम्मीदवार चुनकर लाने के लिये आम अवाम को प्रेरित करें. अध्यक्षता कृष्ण मुरारी सिंह ने की. बैठक को जिलाध्यक्ष विद्यानंद सिंह, प्रदेश सचिव रामबाबू सिंह, जिला उपाध्यक्ष केदार सिंह, अशोक झा, सांवलिया कुमार, महेश्वर मिश्र, जीतेंद्र यादव, अखिलेश ठाकुर, पप्पू मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया. भारतीय युवा दिवस का आयोजनमुशहरी. बाबा बनवारीनाथ मठ मणिका परिसर में स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनायी गयी. उद‍्घाटन विधायक बेबी कुमारी ने किया. इसका आयोजन सेवा समन्वय समिति, सेवा भारती व संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में हुआ था. मौके पर वालीबॉल व कबड्डी प्रतियाेगिता हुई. वालीबॉल का फाइनल नवयुवक संघ मणिका एवं सिक्स ब्रदर्स एलएल कॉलेज टीम के बीच हुआ. इसमें नवयुवक संघ की टीम विजयी रही. विजेता टीम के रीशू व सौरभ सुमन को बेस्ट डिफेंडर व राहुल को बेस्ट अटैकर चुना गया. कबड्डी के फाइनल में नवयुवक संघ व सेवन स्टार मुजफ्फरपुर की टीमें भिड़ीं. नवयुवक संघ ने सेवन स्टार को 58-55 के अंतर से हराया. सेवा भारती के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद सिन्हा व प्रो अमरेंद्र ठाकुर ने पुरस्कार वितरण किया. मौकेपर जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र कुमार, उपमुखिया विजय सिंह, चुन्नू, अंकुश, रॉबिन्स, राघवेंद्र आदि प्रमुख थे.

Next Article

Exit mobile version