चालकों के हाथ पैर बांध ट्रक सहित सवा लाख रुपये लूटे
चालकों के हाथ पैर बांध ट्रक सहित सवा लाख रुपये लूटेचालकों को तोड़ी के खेत में फेंकासीतामढ़ी के जयवर्द्धन झा के दो ट्रकों पर गिट्टी लेकर आये थे चालकफोटोसकरा. एनएच 28 पर सकरा थाना क्षेत्र के रुपनपट्टी लाइन होटल के निकट सोमवार की देर रात आधा दर्जन अपराधियों ने ट्रक चालक की पिटाई कर ट्रक […]
चालकों के हाथ पैर बांध ट्रक सहित सवा लाख रुपये लूटेचालकों को तोड़ी के खेत में फेंकासीतामढ़ी के जयवर्द्धन झा के दो ट्रकों पर गिट्टी लेकर आये थे चालकफोटोसकरा. एनएच 28 पर सकरा थाना क्षेत्र के रुपनपट्टी लाइन होटल के निकट सोमवार की देर रात आधा दर्जन अपराधियों ने ट्रक चालक की पिटाई कर ट्रक (बीआर 06 जीबी 8665) सहित एक लाख 25 हजार रुपये नकद लूट लिया. साथ ही ट्रक पर मौजूद दो चालकों के हाथ-पैर बांध, मुंह में कपड़ा ठूंस कर एनएच किनारे तोड़ी के खेत में फेंक दिया. सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह पुलिस ने घटना का जायजा लिया. लूटा गया ट्रक सीतामढ़ी जिले के गंगवारा निवासी जयवर्धन झा का है. ट्रक चालकों अमृत झा व अरुण मिश्रा को थाने पर रखा गया है. चालकों के अनुसार वे मुजफ्फरपुर में दो ट्रक गिट्टी गिराकर वापस भागलपुर के नौगछिया जा रहे थे. रूपनपट्टी में लाइन होटल के निकट दोनों ट्रक खड़ा कर दिया. दोनों ट्रक एक ही मालिक का है. दोनों चालक एक ट्रक में जबकि दोनों के खलासी दूसरे ट्रक में सो गये. रात करीब दो बजे आधा दर्जन अपराधी ट्रक की केबिन में घुस गये. शरीर पर बैठकर लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर मारपीट की. साथ ही एक लाख 25 हजार रुपये छीन लिया. इसके बाद दोनों के हाथ-पैर बांध दिये और मुंह में कपड़ा ठूंस कर तोड़ी के खेत में फेंक दिया. किसी तरह बंधन खोलकर लाइन होटल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. समाचार लिखे जाने तक थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ट्रक की खोज में ट्रक मालिक के साथ चकिया गयी हुई थी.