स्कूल व सड़क विकास के लिये जरूरी: सीपी ठाकुर

स्कूल व सड़क विकास के लिये जरूरी: सीपी ठाकुरप्रतिनिधि, मनियारी राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने मंगलवार को पुरुषोत्तमपुर गांव में नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद‍्घाटन किया. इस सड़क का नामाकरण स्वतंत्रता सेनानी स्व राजदेव सिंह पथ किया गया है. उद‍्घाटन समारोह में डॉ ठाकुर ने कहा कि विकास तभी संभव है जब गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 12:04 AM

स्कूल व सड़क विकास के लिये जरूरी: सीपी ठाकुरप्रतिनिधि, मनियारी राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने मंगलवार को पुरुषोत्तमपुर गांव में नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद‍्घाटन किया. इस सड़क का नामाकरण स्वतंत्रता सेनानी स्व राजदेव सिंह पथ किया गया है. उद‍्घाटन समारोह में डॉ ठाकुर ने कहा कि विकास तभी संभव है जब गांव में बेहतर स्कूल, अच्छी सड़क हो. इससे शिक्षा के साथ राेजगार का गति मिलती है. स्थानीय सांसद अजय निषाद ने कहा कि गांव के लिए जरूरी हर योजनाओं को लाने व धरातल पर उतारने का प्रयास करते रहेंगे. कई जगह चापाकल गड़वाया गया है. कई नयी सड़कों की स्वीकृति दिलवायी है. विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मनियारी को प्रखंड बनाने की लड़ाई में सांसद भी सहयोग करें. जनता से किये गये वायदे पूरा करने में मैं जी-जान से लगा रहूंगा. समाजसेवी लक्षणदेव प्रसाद सिंह ने भी विचार रखे. संचालन शशिरंजन कुमार ने व धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने किया. मौके पर पूर्व मुखिया श्रीकृष्ण सिंह, हरिशंकर भारती, मंडल अध्यक्ष अनल झा, दीपक कुमार, शिवाजी शाही आदि थे.

Next Article

Exit mobile version