स्काउंट गाइड के बच्चे से सीखें ट्रैफिक कंट्रोल फोटो : माधव- स्काउट के बच्चों को नहीं मिलता ट्रैफिक पुलिस का सहयोग संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्काउट गाइड के बच्चों ने ट्रैफिक की कमान संभाली तो दो घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त चली. सरैयागंज से लेकर जूरन छपरा तक सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्काउट के दो दर्जन बच्चों ने ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभाली तो वाहन बिना रुकावट चले. लेकिन इनके जाते ही ट्रैफिक व्यवस्था सुस्त पड़ गयी. सरैयागंज चौक पर स्थिति यह थी लोग आराम से जा आ रहे थे. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान इन बच्चों को सहयोग करने के बजाये किनारे खड़े थे. सरैयागंज चौक पर एक वाहन चालक ने ट्रैफिक पुलिस को कहा कि इन बच्चों से सीखें, कैसे ये बच्चे ट्रैफिक को संभाल रहे हैं. जब तक ये बच्चे ट्रैफिक की कमान संभाले थे, एक भी ऑटो को सड़क पर रुकने नहीं दिया. सवाल यह है कि जब इन बच्चों द्वारा पीक आॅवर में ट्रैफिक कंट्रोल हो जाता है तो ट्रैफिक पुलिस के जवान इसे कंट्रोल क्यों नहीं कर पाते हैं. ड्यूटी पर तैनात स्काउट के बच्चों ने बताया कि ट्रैफिक में तैनात सिपाही का इन्हें पूरा सहयोग नहीं मिलता है. जब ये ड्यूटी पर एक्टिव होते हैं तो सिपाही इन्हें सहयोग के बजाये सुस्त पड़ जाते हैं. चौक-चौराहों पर आॅटो इनकी मर्जी से रुकते हैं. वहीं गांव-देहात से आने वाले बाइक सवार की जांच करने लगते हैं और जाम फंस जाता है. स्काउट एंड गाइड के सचिव दिलीप कुमार ने बताया कि सेवा भावना से इन्हें इस काम में लगाया गया है. लेकिन उनकी पढ़ाई बाधित न हो, इसका ध्यान रखते हुए उन्हें पीक आॅवर में दो घंटे की ड्यूटी दी गयी है. आगे ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने में और स्कूल के बच्चों को लगाया जायेगा ताकि एक बच्चों पर अधिक भार न पड़े. दूसरी खबर132 का कटा चालान, 21 हजार जुर्मानामुजफ्फरपुर. यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर परिवहन व यातायात पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में मंगलवार को 132 का चालान काटा गया. इसमें 58 से ऑन स्पॉट 21 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं 84 को लाल पर्ची थमाई गयी. एमवीआइ संजय कुमार टाइगर, यातायात इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, दारोगा शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में शहर के मोतीझील, कंपनीबाग, कलमबाग चौक, लक्ष्मी चौक आदि जगहों पर जांच अभियान चलाया गया. डीटीओ जय प्रकाश नारायण ने बताया कि अभियान से बहुत हद तक सुधार हुआ है, लेकिन इसमें और सुधार जरूरी है. इसके लिए और सख्ती की जायेगी. वहीं ऑटो चालक अपने परिचालन में सुधार लायें. बार-बार कहने के बावजूद वह सड़क पर ऑटो रोकने, ओवरटेक से बाज नहीं आ रहे हैं.
Advertisement
स्काउंट गाइड के बच्चे से सीखें ट्रैफिक कंट्रोल
स्काउंट गाइड के बच्चे से सीखें ट्रैफिक कंट्रोल फोटो : माधव- स्काउट के बच्चों को नहीं मिलता ट्रैफिक पुलिस का सहयोग संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्काउट गाइड के बच्चों ने ट्रैफिक की कमान संभाली तो दो घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त चली. सरैयागंज से लेकर जूरन छपरा तक सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement