एएनएम की रक्तियिां नहीं भेजने पर आपत्ति
एएनएम की रिक्तियां नहीं भेजने पर आपत्तिमुजफ्फरपुर . जिले से एएनएम पद पर नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर के साथ रिक्तियों की संख्या नहीं भेजे जाने पर मुख्यालय ने आपत्ति जतायी है. नर्सिंग के निदेशक प्रमुख आरडी रंजन ने सीएस को पत्र भेज कर कहा है कि जिले से 17 दिसंबर को रोस्टर के हिसाब […]
एएनएम की रिक्तियां नहीं भेजने पर आपत्तिमुजफ्फरपुर . जिले से एएनएम पद पर नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर के साथ रिक्तियों की संख्या नहीं भेजे जाने पर मुख्यालय ने आपत्ति जतायी है. नर्सिंग के निदेशक प्रमुख आरडी रंजन ने सीएस को पत्र भेज कर कहा है कि जिले से 17 दिसंबर को रोस्टर के हिसाब से रिक्तियों की सूची मांगी गयी थी, जो अब तक नहीं मिली है. उन्होंने ई-मेल के जरिये सूची की मांग की है. कहा गया है कि मामला न्यायालय से संबंधित है, देरी होनी पर जवाबदेही आपकी होगी.