वक्फ की जमीन बचाने के लिए पटना में होगा आंदोलनकमरा मोहल्ला स्थित इमामबाड़े के इमाम ने की प्रेस वार्ताजमीन बेचने की जांच सीबीआइ से कराने की मांग संवाददाता, मुजफ्फरपुरवक्फ की जमीन बचाने के लिए फरवरी दूसरे सप्ताह से पटना में आंदोलन होगा. इसके तहत शिया समुदाय के लोग धरना देंगे. साथ ही मसजिदों व इमामबाड़ों में लोगों को जागरूक किया जायेगा. यह बातें इमाम सैयद मो काजीम शबीब ने बुधवार को प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि कमरा मोहल्ला स्थित मो तकी खां वक्फ स्टेट की जमीन हजारों बीघा में है. लेकिन रजिस्टर टू में सात बीघा दस कट्ठा जमीन है. रजिस्टर वन में साढ़े तीन बीघा है. उस जमीन पर भी अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. इसके लिए कई बार चेयरमैन, इंस्पेक्टर व सीइओ को लिखा गया. वे लोग आये, लेकिन जमीन बचाने वालों पर ही एफआइआर करना शुरू कर दिया. वे लोग भी जमीन बेचने वालों के साथ हो गये हैं. सैयद शबीब ने कहा कि गोला रोड स्थित कब्रिस्तान की मीन भी दो बीघा से ज्यादा थी, लेकिन अब वह एक बीघा रह गयी है. इसके खिलाफ भी जब आवाज उठायी जाती है तो वक्फ बोर्ड के अधिकारी एफआइआर कराना शुरू कर देते हैं. लेकिन हमलोग चुप नहीं बैठेंगे. पटना से एक व्यापक आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच सीबीआइ से करायी जाये, तभी इसका खुलासा हो पायेगा.
Advertisement
वक्फ की जमीन बचाने के लिए पटना में होगा आंदोलन
वक्फ की जमीन बचाने के लिए पटना में होगा आंदोलनकमरा मोहल्ला स्थित इमामबाड़े के इमाम ने की प्रेस वार्ताजमीन बेचने की जांच सीबीआइ से कराने की मांग संवाददाता, मुजफ्फरपुरवक्फ की जमीन बचाने के लिए फरवरी दूसरे सप्ताह से पटना में आंदोलन होगा. इसके तहत शिया समुदाय के लोग धरना देंगे. साथ ही मसजिदों व इमामबाड़ों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement