नीतेश व कुंदन कटिहार जेल वापस भेजे गये
नीतेश व कुंदन कटिहार जेल वापस भेजे गयेमुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में एक साल से बंद नितेश झा व कुंदन मिश्र को मंगलवार की देर रात कटिहार मंडल कारा भेज दिये गये. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों कैदियों के सेंट्रल जेल में रहने की अवधि पूरी हो गयी […]
नीतेश व कुंदन कटिहार जेल वापस भेजे गयेमुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में एक साल से बंद नितेश झा व कुंदन मिश्र को मंगलवार की देर रात कटिहार मंडल कारा भेज दिये गये. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों कैदियों के सेंट्रल जेल में रहने की अवधि पूरी हो गयी थी. इकटिहार मंडल कारा के सुरक्षाकर्मी इन कैदियों को लेने आये थे. उन्होंने कहा कि कटिहार डीएम व एसपी की अनुशंसा के बाद इन कैदियों को तीन महीने के लिए सेंट्रल जेल भेजा गया था. लेकिन इसके बाद लगातार इसकी अवधि बढ़ती गयी और दोनों कैदी एक साल तक सेंट्रल जेल में बंद रहे.