वक्फ बोर्ड वाले में चेयरमैन का पक्ष
वक्फ बोर्ड वाले में चेयरमैन का पक्षवक्फ की जमीन मामले में आरोप लगाने से कुछ नहीं होता. मौलाना काजिम शबीब के पास वक्फ के सहयोग से जमीन बेचे जाने संबंधी कोई कागज है तो प्रस्तुत करें. मैं कार्रवाई नहीं करूं तो बतायें. दरअसल 1948 के बाद से वक्फ की एक इंच जमीन भी नहीं बेची […]
वक्फ बोर्ड वाले में चेयरमैन का पक्षवक्फ की जमीन मामले में आरोप लगाने से कुछ नहीं होता. मौलाना काजिम शबीब के पास वक्फ के सहयोग से जमीन बेचे जाने संबंधी कोई कागज है तो प्रस्तुत करें. मैं कार्रवाई नहीं करूं तो बतायें. दरअसल 1948 के बाद से वक्फ की एक इंच जमीन भी नहीं बेची गयी है. मौलाना गलत बयान दे रहे हैं. सच यह है कि वक्फ ने भागलपुर में अभी 80 एकड़ जमीन व छपरा के एकमा में साढ़े चार एकड़ जमीन रजिस्टर्ड कराया है.- इरशाद अली आजाद, चेयरमैन, शिया वक्फ बोर्ड