वद्विान पं.रतीश की पुण्य तिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

विद्वान पं.रतीश की पुण्य तिथि पर दी गयी श्रद्धांजलिवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . धर्म समाज संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व व्याख्याता पं.रतीश झा की पुण्यतिथि पर बुधवार को श्रद्धांजलि सभा की गयी. रामबाग चौड़ी स्थित सर्वतंत्र स्वतंत्र धर्मदत्त रतीश शोध संस्थान में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि पं.रतीश झा मूर्धन्य विद्वान थे. भारतीय विद्वत सम्मेलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 9:18 PM

विद्वान पं.रतीश की पुण्य तिथि पर दी गयी श्रद्धांजलिवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . धर्म समाज संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व व्याख्याता पं.रतीश झा की पुण्यतिथि पर बुधवार को श्रद्धांजलि सभा की गयी. रामबाग चौड़ी स्थित सर्वतंत्र स्वतंत्र धर्मदत्त रतीश शोध संस्थान में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि पं.रतीश झा मूर्धन्य विद्वान थे. भारतीय विद्वत सम्मेलन में शास्त्रार्थ कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सम्मनित होते रहे. इस मौके पर संस्था के सचिव व काली साधक पं गंगेश झा, राकेश कुमार सिंह, सुमित कुमार, चंदन कुमार, रविभूषण सिन्हा, अमित कुमार, निर्मल कुमार, रूपम चौधरी सहित कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

Next Article

Exit mobile version