बैरिया से बाइक की चोरी
बैरिया से बाइक की चोरी मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के बैरिया बस पड़ाव से चोरों ने बाइक चोरी कर ली़ बाइक चोरी की प्राथमिकी अयाची ग्राम निवासी सुमित कुमार ने थाने में दर्ज करायी है. उसने बताया कि उसका बैरिया बस पड़ाव के पास दुकान है़ वहीं पर बाइक लगायी थी. रात करीब आठ बजे के […]
बैरिया से बाइक की चोरी मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के बैरिया बस पड़ाव से चोरों ने बाइक चोरी कर ली़ बाइक चोरी की प्राथमिकी अयाची ग्राम निवासी सुमित कुमार ने थाने में दर्ज करायी है. उसने बताया कि उसका बैरिया बस पड़ाव के पास दुकान है़ वहीं पर बाइक लगायी थी. रात करीब आठ बजे के करीब देखा तो बाइक गायब थी.