कृष्णा होंडा ने बच्चों को बताया सेफ्टी राइडिंग
कृष्णा होंडा ने बच्चों को बताया सेफ्टी राइडिंगविज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. अखाड़ाघाट रोड स्थित कृष्णा होंडा की ओर से बुधवार को इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप परिसर में सेफ्टी राइडिंग कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बच्चों को सेफ्टी राइडिंग की जानकारी देना था. कैंप […]
कृष्णा होंडा ने बच्चों को बताया सेफ्टी राइडिंगविज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. अखाड़ाघाट रोड स्थित कृष्णा होंडा की ओर से बुधवार को इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप परिसर में सेफ्टी राइडिंग कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बच्चों को सेफ्टी राइडिंग की जानकारी देना था. कैंप में बच्चों को ट्रैफिक के सभी पहलुओं से अवगत कराया गया. कैंप में 100 बच्चे शामिल हुये. इस दौरान कृष्णा होंडा के सभी कर्मचारी मौजूद थे.