जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल वितरण
जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल वितरणमुजफ्फरपुर . सद्गुरु श्री शिरडी साईं संस्थान व सूतापट्टी व्यवसायी संध की की ओर से बुधवार को शहर के कई इलाकों में कंबल का वितरण किया गया. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोती लाल छापिड़या के नेतृत्व में कफेन सकरी, तुरकी सहित कई इलाकों में कंबल वितरण किया गया. […]
जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल वितरणमुजफ्फरपुर . सद्गुरु श्री शिरडी साईं संस्थान व सूतापट्टी व्यवसायी संध की की ओर से बुधवार को शहर के कई इलाकों में कंबल का वितरण किया गया. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोती लाल छापिड़या के नेतृत्व में कफेन सकरी, तुरकी सहित कई इलाकों में कंबल वितरण किया गया. इस मौके पर विमल छापड़िया, डॉ दीपक जैन, आदित्य विक्रम सहित कई लोग शामिल थे.