पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह 23 को -आदर्श विद्या मंदिर की स्थापना के 50 साल पूरा होने पर आयोजन संवाददाता, मुजफ्फरपुर थोक वस्त्र विक्रेता ट्रस्ट की ओर से संचालित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय 26 जनवरी 2016 को अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर रहा है. विद्यालय ने स्वर्ण जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया है, जिसमें विभिन्न आयोजन होंगे. विशेष रूप से 23 जनवरी को पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. बुधवार को विद्यालय परिसर में आयोजन समिति की बैठक हुई. वक्ताओं ने बताया कि समारोह में विद्यालय के स्थापना वर्ष 1966 से 2005 तक शुरूआती 40 वर्ष के छात्र-छात्राओं को शामिल होना है. पूर्ववर्ती छात्र विद्यालय भवन के अपनी कक्षाओं में जा सकेंगे तथा पुराने शिक्षक-शिक्षिकाओं से भी मिलने का अवसर मिलेगा. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को लेकर शहर के साथ ही बाहर रहने वाले पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं में भी काफी उत्साह दिख रहा है. आयोजन में शामिल होने के लिए न्यू मार्केट शाखा में पंजीयन किया जा रहा है. बैठक में कार्यक्रम संयोजक आनंद केडिया, सह संयोजक सुमित चमड़िया, आयोजन समिति के सदस्य महेश टिकमानी, सूरज जालान, रवि मोटानी, संगीता बाजोरिया, मनीष हिसारिया व प्रमोद मोदी आदि थे.
Advertisement
पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह 23 को
पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह 23 को -आदर्श विद्या मंदिर की स्थापना के 50 साल पूरा होने पर आयोजन संवाददाता, मुजफ्फरपुर थोक वस्त्र विक्रेता ट्रस्ट की ओर से संचालित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय 26 जनवरी 2016 को अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर रहा है. विद्यालय ने स्वर्ण जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement