तिलकुट की खुशबू से बाजार सुगंधित

मुजफ्फरपुर: मकर संक्रांति में एक दिन शेष है. ऐसे में बाजार तिलकुट की खुशबू से सराबोर हो उठा है. जगह-जगह पर खुली तिलकुट की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. उत्तर बिहार के कारोबारी यहीं से तिलकुट की होलसेल खरीदारी कर रहे हैं. इन दुकानों में कारीगर दिन-रात तिलकुट बना रहे हैं. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 10:09 AM
मुजफ्फरपुर: मकर संक्रांति में एक दिन शेष है. ऐसे में बाजार तिलकुट की खुशबू से सराबोर हो उठा है. जगह-जगह पर खुली तिलकुट की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है.

उत्तर बिहार के कारोबारी यहीं से तिलकुट की होलसेल खरीदारी कर रहे हैं. इन दुकानों में कारीगर दिन-रात तिलकुट बना रहे हैं. इस बार चीनी की अपेक्षा गुड़ के तिलकुट की अधिक मांग है. अधिकतर दुकानों में गया तिलकुट का बोर्ड भी लगा है. शहर में चीनी, गुड़ व खोया मिला हुआ तिलकुट बेचा जा रहा है. इसकी कीमत 180 से 400 रुपये तक है.

डेढ़ महीने में होता है लाखों का कारोबार
शहर में तिलकुट का कारोबार डेढ़ महीने का होता है. लेकिन इतने अंतराल में ही लाखों का कारोबार होता है. सरैयागंज के एक दुकानदार उमाशंकर बताते हैं कि तिलकुट के कारोबार में लाखों रुपये लगते हैं. बाहर से आये कारीगरों को भी अच्छी खासी रकम देनी पड़ती है. यह सीजनल बिजनेस है. इसके बाद दूसरा व्यवसाय करना होता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि इसका बाजार बढ़ रहा है. पहले इतने दुकान नहीं खुलते थे. अब तो गली मोहल्लों में भी तिलकुट के दुकान खुल जाते हैं. कुछ तो खुद बनवाते हैं व कुछ खरीद कर बेचते हैं.

Next Article

Exit mobile version