दरअसल, पिछले दिनों हॉस्टल अधीक्षक ने अध्यक्ष छात्र कल्याण को रिपोर्ट दी थी, जिसमें उन्होंने नामांकन के लिए कुछ छात्राओं द्वारा गलत नाम का प्रयोग करने की आशंका जतायी गयी थी. यही नहीं, हॉस्टल में करीब एक से डेढ़ दर्जन ऐसी छात्राएं भी रह रही हैं, जो पीजी थर्ड या फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा दे चुकी हैं. नियमों के तहत उन्हें हॉस्टल में रहने के लिए दुबारा पंजीयन कराना अनिवार्य है.
Advertisement
तीन दिन में खाली करें हॉस्टल
मुजफ्फरपुर: विवि पीजी गर्ल्स हॉस्टल में अनधिकृत रूप से रह रही छात्राओं पर नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गयी है. इसके तहत पहले चारों गर्ल्स हॉस्टल में रह रही ऐसी छात्राओं को चिह्नित किया जायेगा. फिर हॉस्टल अधीक्षक उन्हें तीन दिनों के अंदर छात्रावास खाली करने का नोटिस देंगे. नोटिस का पालन नहीं होने […]
मुजफ्फरपुर: विवि पीजी गर्ल्स हॉस्टल में अनधिकृत रूप से रह रही छात्राओं पर नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गयी है. इसके तहत पहले चारों गर्ल्स हॉस्टल में रह रही ऐसी छात्राओं को चिह्नित किया जायेगा. फिर हॉस्टल अधीक्षक उन्हें तीन दिनों के अंदर छात्रावास खाली करने का नोटिस देंगे. नोटिस का पालन नहीं होने पर अधीक्षक परीक्षा विभाग को संबंधित छात्रा की डिग्री रोकने के लिए पत्र लिखेंगी. इस संबंध में बुधवार को अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने चारों पीजी गर्ल्स हॉस्टल की अधीक्षक को पत्र लिखा है.
दरअसल, पिछले दिनों हॉस्टल अधीक्षक ने अध्यक्ष छात्र कल्याण को रिपोर्ट दी थी, जिसमें उन्होंने नामांकन के लिए कुछ छात्राओं द्वारा गलत नाम का प्रयोग करने की आशंका जतायी गयी थी. यही नहीं, हॉस्टल में करीब एक से डेढ़ दर्जन ऐसी छात्राएं भी रह रही हैं, जो पीजी थर्ड या फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा दे चुकी हैं. नियमों के तहत उन्हें हॉस्टल में रहने के लिए दुबारा पंजीयन कराना अनिवार्य है.
छात्राओं के बीच हुआ था विवाद : गत 24 दिसंबर को पीजी गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के दो गुटों में कमरा आवंटन को लेकर विवाद हुआ था. विरोध में एक गुट की छात्राएं हॉस्टल में ही धरना पर बैठ गयी थीं. दरअसल, पीजी फोर्थ सेमेस्टर की छात्राओं को पूर्व से तय प्रावधानों के तहत हॉस्टल वन व फोर में जगह दी जाती है. हॉस्टल चार में मुख्यत: टॉपर छात्राओं को कमरा एलॉट होता है. धरना पर बैठी छात्राओं का आरोप था कि हॉस्टल चार में दो ऐसी छात्राओं को जगह दी गयी है, जिन्हें कम अंक हैं. अध्यक्ष छात्र कल्याण ने जांच के बाद दोनों छात्राओं को उस हॉस्टल से हटा कर दूसरे हॉस्टल में कमरा एलॉट कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement