याद किये गये स्वतंत्रता सेनानी ज्ञान मोहन

याद किये गये स्वतंत्रता सेनानी ज्ञान मोहनश्री नवयुवक समिति ट्रस्ट की ओर से दी गयी श्रद्धांजलिवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . श्री नवयुवक समिति ट्रस्ट की ओर गुरुवार को सरैयागंज स्थित भगवान लाल स्मारक भवन में स्वतंत्रता सेनानी व ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान मोहन दास की पुण्य तिथि मनायी गयी. मौके पर पूर्व उपमहापौर विवेक कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 8:49 PM

याद किये गये स्वतंत्रता सेनानी ज्ञान मोहनश्री नवयुवक समिति ट्रस्ट की ओर से दी गयी श्रद्धांजलिवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . श्री नवयुवक समिति ट्रस्ट की ओर गुरुवार को सरैयागंज स्थित भगवान लाल स्मारक भवन में स्वतंत्रता सेनानी व ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान मोहन दास की पुण्य तिथि मनायी गयी. मौके पर पूर्व उपमहापौर विवेक कुमार ने कहा कि दास जी स्वतंत्रता प्राप्ति आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था. पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने कहा कि ज्ञान मोहन उस दौरान दो बार जेल गये. वहीं उन्होंने दो पुस्तकें लिखी. नागेंद्र नाथ ओझा ने कहा कि ज्ञान मोहन ने अपने जीवन काल में चैरिटेबुल ट्रस्ट बनाया. साथ ही भगवान लाल स्मारक का दोमंजिला निर्माण कराया. मौके पर नवयुवक समिति के महामंत्री रणवीर अभिमन्यु को ट्रस्ट का सदस्य बनाया गया. कार्यक्रम में डॉ कुमार गणेश, रमेश कुमार प्रेमी, मुन्नी चौधरी, जगदीश शर्मा, राजकिशोर सिंह, सुनील कुमार ओझा, शुभ्रा सौम्या सहित कई लोगों ने विचार रखे. कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रख कर लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

Next Article

Exit mobile version