चोरी करते रंगे हाथ दो महिला धरायी
चोरी करते रंगे हाथ दो महिला धरायीहथौड़ी. कफेन गांव में दुकान का ताला काटती दो महिलाओं को लोागें ने पकड़ लिया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया. उसकी पहचान पकड़ी निवासी अनीता देवी व गायघाट थाना क्षेत्र के धोबौली निवासी पार्वती देवी के रूप में की गयी. उसके पास से कई सामान भी बरामद की […]
चोरी करते रंगे हाथ दो महिला धरायीहथौड़ी. कफेन गांव में दुकान का ताला काटती दो महिलाओं को लोागें ने पकड़ लिया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया. उसकी पहचान पकड़ी निवासी अनीता देवी व गायघाट थाना क्षेत्र के धोबौली निवासी पार्वती देवी के रूप में की गयी. उसके पास से कई सामान भी बरामद की गयी. भारतेंदु मिठाई भंडार के मालिक ने प्राथमिकी दर्ज करा 62 सौ रुपये नकद व दस किलो मिठाई चोरी का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात अनीता व पार्वती ने सत्तन शृंगार सदन, जयराम ठाकुर के लोहा दुकान, चंदन शृंगार दुकान व चंदन मोबाइल सेंटर का ताला तोड़कर चोरी कर लिया था. लेकिन मिठाई दुकान का ताला तोड़ते समय इसका पता चल गया. थानाध्यक्ष बालेश्वर यादव ने बताया कि दोनों शातिर चोर है. उनसे पूछताछ की जा रही है.