ब्रह्मपुरा थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

ब्रह्मपुरा थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश- सिकंदरपुर के युवक की हत्या कर शव गायब करने की आशंका- युवक के पिता ने चार युवकों पर लगाया आरोपसंवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर थाना स्थित सिकंदरपुर के योगी सहनी ने ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के दाउदपुर कोठी के प्रेम कुमार, बबलू साह, उपेंद्र साह व मो मुमताज पर अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 10:44 PM

ब्रह्मपुरा थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश- सिकंदरपुर के युवक की हत्या कर शव गायब करने की आशंका- युवक के पिता ने चार युवकों पर लगाया आरोपसंवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर थाना स्थित सिकंदरपुर के योगी सहनी ने ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के दाउदपुर कोठी के प्रेम कुमार, बबलू साह, उपेंद्र साह व मो मुमताज पर अपने बेटे मुकेश सहनी की पीट-पीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में योगी सहनी की याचिका पर न्यायालय ने ब्रह्मपुरा थाना को प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. योगी सहनी ने कहा कि सभी आरोपित रात्रि में उसके घर से उसके बेटे मुकेश सहनी को अपने साथ किसी काम से बुलाकर ले गये थे. सुबह तक घर नहीं लौटने के बाद उसकी खोजबीन की गयी. बाद में पता चला कि चोरी का आरोप लगाकर उसकी जमकर पिटाई की गयी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना की सूचना पर वे सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन सदर अस्पताल में मुकेश नहीं था. जोगी सहनी ने कहा कि आशंका है कि मुकेश की पिटाई के बाद उसकी मौत हो गयी और शव को गायब कर दिया गया है. इसके बाद सभी आरोपितों ने उसके खिलाफ ब्रह्मपुरा थाना में चोरी की प्राथमिकी भी दर्ज करा दी. थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version