बच्चों व बुजुर्गों ने निकाली जागरूकता रैली

बच्चों व बुजुर्गों ने निकाली जागरूकता रैलीफोटो : दीपक शहर में यातायात को व्यवस्थित करने की पहल- वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाहसंवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर की यातायात को व्यवस्थित करने, यातायात नियम का पालन करने को लेकर गुरुवार को समाहरणालय परिसर से बच्चों व बुजुर्गों ने जागरूकता रैली निकाली. इसे डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 10:44 PM

बच्चों व बुजुर्गों ने निकाली जागरूकता रैलीफोटो : दीपक शहर में यातायात को व्यवस्थित करने की पहल- वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाहसंवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर की यातायात को व्यवस्थित करने, यातायात नियम का पालन करने को लेकर गुरुवार को समाहरणालय परिसर से बच्चों व बुजुर्गों ने जागरूकता रैली निकाली. इसे डीएम धर्मेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए रेडक्रॉस सभागार में परिचर्चा में तब्दील हो गयी. मुख्य अतिथि एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने वाहन चालकों काे आेवरटेक न करने, नियम का पालन करने आदि का सुझाव दिया. डीटीओ जयप्रकाश नारायण ने वाहन चालकों व पैदल यात्रियों से अनुशासित ढंग से नियमों का पालन करने को कहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रेडक्रॉस सह अध्यक्ष प्रगतिशील सीनियर सिटिजंस के उदय शंकर प्रसाद सिंह ने दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने, बाइक चलाते समय मोबाइल प्रयोग न करने, ओवरटेक न करने की सलाह दी. महासचिव बीके उप्पल ने संस्था की ओर से नियमों के अनुपालन में सहयोग की बात कही. कार्यक्रम का आयोजन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, प्रगतिशील सीनियर सिटिजंस, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन, भारत स्काउट गाइड, ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में एमवीआइ संजय कुमार टाइगर, यातायात इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, सीनियर सिटिजंस के महासचिव विमल किशोर उप्पल, रेडक्रॉस कोषाध्यक्ष हरेराम मिश्रा, संरक्षक प्रो राजनारायण राय, भारत सकाउट के राम भरोस पंडित, ई रामस्वारथ साह, बीपी शाही, दिनेश झा, ई अनूप चौधरी, ऑटो रिक्शा संघ के एआर अन्नु, मो इलियास इलु आदि मौजूद थे. प्रो राजनारायण राय ने उपस्थित विशेष रूप से भारत स्काउट गाइड के बच्चों को धन्यवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version