सत्यानंद योग साधना केंद्र ने दी योग की शक्षिा
सत्यानंद योग साधना केंद्र ने दी योग की शिक्षारामदयालु स्मृति भवन में लगाया गया योग शिविरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . सत्यानंद योग साधना केंद्र की ओर से गुरुवार को रामदयालु स्मृति भवन में योग साधना शिविर लगाया गया. मौके पर संस्स्था के सचिव विजय कुमार ने आसन प्राणायाम कराया. प्रदर्शक के रूप में आनंद किशोर मौजूद […]
सत्यानंद योग साधना केंद्र ने दी योग की शिक्षारामदयालु स्मृति भवन में लगाया गया योग शिविरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . सत्यानंद योग साधना केंद्र की ओर से गुरुवार को रामदयालु स्मृति भवन में योग साधना शिविर लगाया गया. मौके पर संस्स्था के सचिव विजय कुमार ने आसन प्राणायाम कराया. प्रदर्शक के रूप में आनंद किशोर मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव ने योग की प्राचीन परंपरा को आज की समय की अनिवार्यता बताया. अध्यक्ष डॉ बीबी ठाकुर ने योग का वैज्ञानिक विश्लेषण करते हुए विभिन्न बीमारियों के इलाज में योग की अनिवार्यता बतायी. विशिष्ट अतिथि विधायक सुरेश शर्मा ने योग की अनिवार्यता देखते हुए रामदयालु स्मृति भवन के एक छोटे हॉल को योगाभ्यास अनुकूल बनाने की घोषणा की. मौके पर डॉ डीएन सिंह, डॉ केसी सिन्हा, प्रो वीणा चौधरी, कुमोद कुमार, प्रो रेखा सिंह, प्रो श्यामा सिन्हा ने भी संबोधित किया.