रंगे हाथ चोर धराया, जमकर पिटाई

रंगे हाथ चोर धराया, जमकर पिटाईसंवाददाता,मुजफ्फरपुर. अहियापुर क्षेत्र के नाजीरपुर गांव में गुरुवार की दोपहर रंगे हाथ चोर को पकड़ा गया. मौके पर ही उसकी जम कर पिटाई की गयी. लोगों इसकी सूचना अहियापुर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर थाने के दरोगा ने चोर को कब्जा में लेकर इलाज के लिए एसकेएमसीएच में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 10:44 PM

रंगे हाथ चोर धराया, जमकर पिटाईसंवाददाता,मुजफ्फरपुर. अहियापुर क्षेत्र के नाजीरपुर गांव में गुरुवार की दोपहर रंगे हाथ चोर को पकड़ा गया. मौके पर ही उसकी जम कर पिटाई की गयी. लोगों इसकी सूचना अहियापुर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर थाने के दरोगा ने चोर को कब्जा में लेकर इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया. उसकी पहचान नगर थाने के बालूघाट निवासी छोटू कुमार सिंह के रूप में की गयी है. बताया कि छोटू चर्स सेवन करने की आदी है. उसने वाणिज्य इंटर कॉलेज मुजफ्फरपुर से पांच वर्ष पूर्व इंटर पास किया था. गलत संगत में पड़ने के कारण उसको चर्स की आदत हो गयी. दोपहर को नाजिरपुर चंदर महतो के मकान में घुस गया. वहीं पर कुछ समान ले ही रहा था कि उसको पकड़ लिया गया. इस बाबत चंदर ने अहियापुर थाने में लिखित शिकायत की है.

Next Article

Exit mobile version