जनता दरबार में दस पुराने मामलों का निबटारा

जनता दरबार में दस पुराने मामलों का निबटारा – डीएम ने की 80 नये व 30 पुराने मामलों की सुनवाई – अधिकारियों को शिकायतों को शून्य करने का टास्क उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : डीएम धर्मेद्र सिंह ने जनता दरबार में आये मामले काे प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 10:44 PM

जनता दरबार में दस पुराने मामलों का निबटारा – डीएम ने की 80 नये व 30 पुराने मामलों की सुनवाई – अधिकारियों को शिकायतों को शून्य करने का टास्क उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : डीएम धर्मेद्र सिंह ने जनता दरबार में आये मामले काे प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. जन शिकायत को शून्य करने की हिदायत देते हुए हर सप्ताह लंबित मामले की समीक्षा करने काे कहा है. जनता दरबार में डीएम ने कुल 110 मामले की सुनवाई की. इसमें 80 नये व 30 पुराने मामले थे. दस बहुत पुराने मामले का ऑन स्पॉट निष्पादन हुआ. जनता दरबार में अधिकांश मामले भूमि विवाद व सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से जुड़े हुए थे. वार्ड पांच के पाषर्द सीमा कुमारी ने वार्ड ने वार्ड के खाली जमीन में आंगन बाड़ी केंद्र खोलने का आग्रह किया. वार्ड पाषर्द ने बताया कि जूरन छपरा मेन रोड में सुलभ शौचालय के बगल में सरकारी जमीन है. जिस पर आंगन बाड़ी केंद्र या अन्य सरकारी संस्थान खो जा सकता है, इससे वार्ड निवासी को काफी सुविधा होगी. जनता दरबार में डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा, एडीएम विभागीय जांच रंजना कुमारी, एडीएम रजनीश कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version