टेंपू के ठोकर से दो छात्र घायलमुजफ्फरपुर. ब्रहपुरा थाना के समीप ऑटो की ठोकर से दो छात्र घायल हो गये. घायल सुबोध कुमार व सोनू कुमार डुमरी गोबरसही का रहने वाला बताया गया है. छात्र स्टोनों ग्राफर का क्लास करके साइकिल से अपने घर गोबरसही लौट रहा था. इसी दौरान तेज गति से आ रहे ऑटो ने दोनों के साइकिल में ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद दोनों सड़क पर गिर गये. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया और दोनों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया. ताला काट घर से चोरी की बाइक मुजफ्फरपुर. ब्रहपुरा थाना के दाउदपुर कोठी स्थित तेज नारायण प्रसाद सिंह के घर का ताला काट कर उसकी बाइक चोरों ने चोरी कर ली. बाइक चोरी के बाद थाने में तेज नारायण ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि बरामदा पर बाइक लगा था. रात में चोर ग्रिल का ताला काट कर चोरी की. सुबह उठने के बाद बाइक बरामदा पर नहीं थी. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. निलंबन के बाद पहुंचा जवाब तलब का पत्र मुजफ्फरपुर. ब्रहपुरा इंस्पेक्टर अजीत कुमार राय को एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया. लेकिन लाइन हाजिर करने के बाद गुरुवार को ब्रहपुरा थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन को एक पत्र मिला है, जिसमें अभिषेक रंजन से इंस्पेक्टर ने जवाब तलब किया है. पत्र में इंस्पेक्टर अजीत कुमार राय ने अभिषेक रंजन से जवाब तलब किया है कि एक ही कैंपस में थाने व उनके आवास रहने के बाद भी उन्हें किसी भी मामले की रिपोर्ट देरी से क्यों मिल रही है. अब थानाध्यक्ष इस असमंजस में पड़े है कि इंस्पेक्टर के लाइन हाजिर होने के बाद पत्र का जवाब किसे दें. क्योंकि जिन्हें जवाब देना था, वह तो लाइन हाजिर हो गये है.
Advertisement
टेंपू के ठोकर से दो छात्र घायल
टेंपू के ठोकर से दो छात्र घायलमुजफ्फरपुर. ब्रहपुरा थाना के समीप ऑटो की ठोकर से दो छात्र घायल हो गये. घायल सुबोध कुमार व सोनू कुमार डुमरी गोबरसही का रहने वाला बताया गया है. छात्र स्टोनों ग्राफर का क्लास करके साइकिल से अपने घर गोबरसही लौट रहा था. इसी दौरान तेज गति से आ रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement