वित्त मंत्री के समारोह में फायरिंग का मामला, पिस्टल जब्त, मो इनायत गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : अहियापुर के जीरोमाइल स्थित रेस्टोरेंट बुधवार को वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी के कार्यक्रम में हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने सहवाजपुर के मो़ इनायत काे पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इनायत पर प्राथमिकी कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एसएसपी रंजीत मिश्रा ने अहियापुर पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 2:06 AM
मुजफ्फरपुर : अहियापुर के जीरोमाइल स्थित रेस्टोरेंट बुधवार को वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी के कार्यक्रम में हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने सहवाजपुर के मो़ इनायत काे पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इनायत पर प्राथमिकी कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एसएसपी रंजीत मिश्रा ने अहियापुर पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
मंत्री के कार्यक्रम में स्वागत के दौरान चली थी गोली. बुधवार की शाम करीब चार बजे बजट में लोगों की राय जानने के लिए वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी जीरोमाइल स्थित एक रेस्टोरेंट में आये थे. वहां उनके स्वागत के बीच ही एक समर्थक ने खुशी में हवाई फायरिंग कर दी . इसके बाद वहां अफरातफरी मच गयी थी. मंत्री भी इस गोलीबारी की घटना से मंत्री गुस्से में आ गए थे. उन्होंने समर्थकों को जमकर डांट भी पिलाई थी. पुलिस बलों के भी कान खड़े हो गए थे . इस मामले की जानकारी हाेने के बाद पुलिस महकमा में भी हरकंप मचा. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने इस मामले की जांच का निर्देश अहियापुर पुलिस को दिया था .
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
मंत्री के कार्यक्रम में गोलीबारी की सूचना के बाद गुरुवार को एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने अहियापुर पुलिस को इस मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. अहियापुर के सहायक अवर निरीक्षक ध्रुवनाथ झा को इस मामले के जांच की जिम्मेवारी दी गयी. जांच के दौरान वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी के कार्यक्रम के दौरान स्वागत समारोह में गोलीबारी करने वाले का नाम का सत्यापन सहवाजपुर के मो़ इनायत के रूप में हुआ. मो़ इनायत एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उनकी पत्नी सहवाजपुर पंचायत से दो बार पंचायत चुनाव भी लड़ चुकी है. सहायक अवर निरीक्षक ध्रुवनाथ झा ने अपने बयान के आधार पर मो़ इनायत के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली. इसके बाद पुलिस ने इनायत को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनायत की पिस्टल जब्त कर ली है.

Next Article

Exit mobile version