पश्चिमी वक्षिोभ का प्रभाव, दो दिनों में होगी बारिश
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, दो दिनों में होगी बारिशरबी फसलों को बारिश से मिलेगा फायदा कई स्थानों पर लग सकता है घना कोहरा बूंदाबांदी या हल्की बारिश की भविष्यवाणी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर बिहार की प्यासी धरती को मौसम से कुछ राहत मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ यहां पर प्रवेश कर गया है. इस कारण बारिश हो सकती […]
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, दो दिनों में होगी बारिशरबी फसलों को बारिश से मिलेगा फायदा कई स्थानों पर लग सकता है घना कोहरा बूंदाबांदी या हल्की बारिश की भविष्यवाणी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर बिहार की प्यासी धरती को मौसम से कुछ राहत मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ यहां पर प्रवेश कर गया है. इस कारण बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि अगर अभी बारिश होती है तो गेहूं समेत सभी फसलों को लाभ होगा. क्याेंकि खरीफ सीजन के साथ-साथ इस वर्ष हथिया नक्षत्र में बारिश नहीं हुई है. हालांकि आलू किसानों को सतर्कता बरतनी होगी. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि 20 जनवरी तक मौसम में कई बदलाव हो सकते हैं. उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते हैं. अगले 48 घंटे के बाद पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है. इसकी संभावना 20 जनवरी तक बन रही है. अधिकतम तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. अगले दो दिनों तक सुबह में हल्के से मध्यम कोहरे छाये रह सकते हैं. कहीं-कहीं घना कुहासा भी लग सकता है. इस अवधि में औसतन 3 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा व उसके बाद मुख्य रूप से पुरबा हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 80 से 85 प्रतिशत व दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत रहने का अनुमान है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य के करीब है.