वाहन जांच में एमवीआइ से हाथा-पाई, थाने पहुंचने पर शांतफोटो दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर मोतीझील पुल पर चल रहे वाहन जांच के दौरान शुक्रवार को एक 40 वर्षीय व्यक्ति जांच पदाधिकारी एमवीआइ से उलझ पड़ा. उस व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहन रखा था इस पर वह इस कदर गुस्साया की बकझक से हाथा-पाई पर उतर गया, इस क्रम में एमवीआइ के हाथ में हल्की चोट भी आई. स्थिति को बिगड़ता देख सिपाही ने फौरन उस व्यक्ति को पकड़ा और उसे लेकर थाने पहुंच गये. थाना पहुंचने के बाद व्यक्ति का गुस्सा शांत हुआ और माफी मांगने लगा. एमवीआइ संजय कुमार टाइगर ने बताया की स्कूटी सवार व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना था. जब उसे रोका गया तो वह कहने लगा की एक-एक की जांच करो नहीं तो हमें भी छोड़ो व नौटंकी बंद करो. पहले इन्होंने काफी समझाने की कोशिश की तो उसका गुस्सा और बढ़ गया. वह उंगली दिखाकर बात करने लगा. इतने में एमवीआइ ने स्कूटी से चाबी निकालनी चाही तो वह एमवीआइ से उलझ पड़ा. इस कारण जांच प्रभावित होने लगी, तो एमवीआइ उसे लेकर नगर थाने पहुंचे और वहां पहुंचते हुए वह माफी मांगने लगा. तब जाकर उस युवक को चालान काटते हुए चेतावनी देकर छोड़ा गया. इधर बताते चले कि वाहन जांच के दौरान कुछ लोग अपनी गलती सुधारने के बजाये जांच पदाधिकारी को नियम का पाठ पढ़ाने लगते है जब वे नहीं मानते है उनसे उलझ पड़ते है. 167 वाहन से 1.24 लाख का जुर्मानापरिवहन विभाग व यातायात पुलिस द्वारा चलाये गये वाहन जांच में शुक्रवार को 167 लोगों से ऑन स्पॉट 1 लाख 24 हजार 950 रुपये जुर्माना वसूला गया. इसके अतिरिक्त 111 वाहन चालकों को लाल पर्ची थमायी गई. अभियान कलमबाग चौक, मोतीझील पुल, लक्ष्मी चौक, सरैयागंज, कंपनीबाग, जूरन छपरा सहित अन्य जगहों पर चलाया गया. इस अभियान में डीटीओ जय प्रकाश नारायण, एमवीआइ संजय कुमार टाइगर, इंफोरसमेंट विकास कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, दारोगा शशि रंजन कुमार आदि शामिल थे.ट्रैफिक पुलिस से बेहतर ड्यूटी कर रहे स्काउट के बच्चेसड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत भारत स्काउट के बच्चों की शहर के प्रमुख चौक चौराहे सरैयागंज, कंपनीबाग, जूरन छपरा में दोपहर में पिक आवर में दो घंटे की ड्यूटी लगाई गई. ये बच्चे दो घंटे तक जाम नहीं फंसने देते है. ये बच्चे ट्रैफिक पर तैनात सिपाही से बेहतर ड्यूटी करते है. ड्यूटी पर तैनात बच्चों ने कहा कि ये लोग इन्हें सहयोग नहीं करते है. इनके इशारे पर ऑटो चालक अपनी मनमानी करते है. आखिर कब ऑटो की मनमानी की पर लगेगी रोक करीब डेढ़ माह से चल रहे अभियान के बावजूद ऑटो चालकों की मनमानी पर कोई रोक नहीं लगी है. इनके ऊपर कोई लगाम नहीं लगी है. ऑटो संघ द्वारा बस बैठक में केवल आश्वासन दिया जाता है हम ये करेंगे. लेकिन होता कुछ नहीं है. मोतीझील पुल पर अवैध ऑटो स्टैंड जारी है. बीच सड़क, चौक चौराहे, मोड़ पर ऑटो रोककर यात्रियों को चढ़ाने उतारने का क्रम जारी है. लेन में चलने के बजाये ओवरटेक करते रहते है. लेकिन कही भी ऑटो चालकों पर कोई लगाम नहीं लगा है. ऑटो चालकों द्वारा ओवरलोडिंग बदस्तूर जारी है. नाबालिग ऑटो चला रहे है. बयान – वाहन चालक ट्रैफिक नियम का पालन करे, पहले वह अपनी गलती को सुधारे ना कि दूसरे की गलती को बताये. अगर वाहन जांच कोई बाधा पहुंचाते है तो अब सीधे उन्हें थाने के सुपूर्द कर उनके ऊपर सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर एफआइआर दर्ज कराया जायेगा. ———– जय प्रकाश नारायण, डीटीओ
BREAKING NEWS
Advertisement
वाहन जांच में एमवीआइ से हाथा-पाई, थाने पहुंचने पर शांत
वाहन जांच में एमवीआइ से हाथा-पाई, थाने पहुंचने पर शांतफोटो दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर मोतीझील पुल पर चल रहे वाहन जांच के दौरान शुक्रवार को एक 40 वर्षीय व्यक्ति जांच पदाधिकारी एमवीआइ से उलझ पड़ा. उस व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहन रखा था इस पर वह इस कदर गुस्साया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement