तिमुल ने दिया दही-चूड़ा का भोज

तिमुल ने दिया दही-चूड़ा का भोज मुजफ्फरपुर. तिरहुत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (तिमुल) की ओर से शुक्रवार को मकर संक्रांति के अवसर पर सुधा डेयरी परिसर में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. सुधा के वितरक, किसान व सभी जिलों के गणमान्य लोग उपस्थित थे. प्रबंध निदेशक विजय कुमार, चेयरमैन नागेश्वर राय च एजीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 11:42 PM

तिमुल ने दिया दही-चूड़ा का भोज मुजफ्फरपुर. तिरहुत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (तिमुल) की ओर से शुक्रवार को मकर संक्रांति के अवसर पर सुधा डेयरी परिसर में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. सुधा के वितरक, किसान व सभी जिलों के गणमान्य लोग उपस्थित थे. प्रबंध निदेशक विजय कुमार, चेयरमैन नागेश्वर राय च एजीएम आरके मिश्र ने शुभारंभ किया. यह भोज दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चला. इस मौके पर उप प्रबंधक धनंजय कुमार, क्यूसी अरविंद कुमार, एमकेटी रविंद्र कुमार, डिप्टी मैनेजर संजीव कुमार व एसके मिश्रा, डिप्टी मैनेजर प्लांट नवीन कुमार, डिप्टी मैनेजर प्रशासन अशोक कुमार, एमडी सेल प्रतिमा सिन्हा, एमआइएस संजीव कुमार व लखींद्र प्रसाद यादव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version