गरीब-बेसहारा लोगों को बांटा कंबल फोटो:: संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रभात खबर की पहल पर मारवाड़ी युवा मंच की ओर से शहर में गरीब-बेसहारा लोगों के बीच शुक्रवार की रात को भी कंबल वितरित किया गया. सदस्यों ने अखाड़ा घाट, अहियापुर व स्टेशन रोड में देर रात तक भ्रमण कर ठंड से ठिठुर रहे लोगों को कंबल दिया. प्रभात खबर के अभियान में युवाओं की भागीदारी से बेसहारा परिवारों को सर्द रात में राहत मिल रही है. इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के मीडिया प्रभारी प्रिंसु मोदी के साथ ही लियो क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष अंकुर जालान, भरत नाथानी, चंदन नाथानी, निखिल केजरीवाल, अंकित चाचान, आकाश संथालिया आदि थे.
गरीब-बेसहारा लोगों को बांटा कंबल
गरीब-बेसहारा लोगों को बांटा कंबल फोटो:: संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रभात खबर की पहल पर मारवाड़ी युवा मंच की ओर से शहर में गरीब-बेसहारा लोगों के बीच शुक्रवार की रात को भी कंबल वितरित किया गया. सदस्यों ने अखाड़ा घाट, अहियापुर व स्टेशन रोड में देर रात तक भ्रमण कर ठंड से ठिठुर रहे लोगों को कंबल […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है