कमाई के लालच में गंवाए साढ़े छह लाख
मुजफ्फरपुर : डेढ़ लाख प्रतिमाह कमाई का लालच दिखाकर मुंबई के भरत माधव राव गिरासे ने खबड़ा के सौरभ कुमार को छह लाख, साठ हजार का चूना लगा दिया. सौरभ ने गिरासे के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित सौरभ ने बताया […]
मुजफ्फरपुर : डेढ़ लाख प्रतिमाह कमाई का लालच दिखाकर मुंबई के भरत माधव राव गिरासे ने खबड़ा के सौरभ कुमार को छह लाख, साठ हजार का चूना लगा दिया. सौरभ ने गिरासे के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित सौरभ ने बताया है कि अपने मित्र पुष्कर के साथ सितंबर 2013 में वह मुंबई गया था. मुंबई में उसे पुष्कर के मित्र माधव राव गिरासे से मुलाकात हुई.
गिरासे ने व्यवसाय में मदद करने की बात कही और तीस लाख रुपये कैमरा खरीदने के लिए मांगा. कैमरे से होनवाली कमाई से प्रतिमाह डेढ़ लाख रुपये देने का वायदा भी किया. गिरासे ने सौरभ को उसके नाम से ही कैमरा खरीदने के की बात कहीं. हालांकि खरीदे गये कैमरे की रसीद मांगने पर गिरासे ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि जिस कंपनी में कैमरे को भाड़ा पर दिया जायेगा.
वहां रसीद दाखिल कर दी गयी है. गिरासे ने शर्त के अनुसार
सौरभ को कुछ महिनों तक डेढ़ लाख रुपये दिया. प्रतिमाह तय राशि बंद कर देने पर जब सौरभ ने उसपर दबाब बनाया तो मूल राशि लौटाने उसके घर खबड़ा आ गया. लेकिन उसने उसमें से छह लाख साठ हजार बकाया रख लिया. इसके बाद दोनों के बीच तीन-तीन लाख का दो चेक देने का एक एग्रीमेंट बना.
एग्रीमेंट के अनुसार गिरासे ने दो चेक दिया भी लेकिन खाते में राशि नहीं रहने के कारण बाउंस कर गया. सौरभ पैसे के लिए गिरासे को वकालतन नोटिस भी भेजा. लेकिन उसने उसका कोई जबाब नहीं दिया. इसके बाद सौरभ अपनी राशि की वापसी के लिए कई बार मुंबई भी गया. वावजूद इसके गिरासे ने उसके रुपये नहीं लौटाये. अंत में थक-हारकर सौरभ ने सदर थाना में गिरासे के विरुद्ध जालसाजी करने की प्राथमिकी दर्ज करा दी है.