सदर अस्पताल में इलाज, एसकेएमसीएच में जांच

मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों का पैथोलॉजिकल जांच एसकेएमसीएच में होगा. मरीज डॉक्टर से यहां दिखायेंगे, लेकिन डॉक्टर ने जांच लिखा तो उन्हें उसके लिए चार-पांच किलोमीटर दूर एसकेएमसीएच जाना पड़ेगा. ऐसी स्थिति अस्पताल में पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा नहीं होने के कारण हुई है. नतीजा मरीजों को रोज परेशानी हो रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 1:54 AM
मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों का पैथोलॉजिकल जांच एसकेएमसीएच में होगा. मरीज डॉक्टर से यहां दिखायेंगे, लेकिन डॉक्टर ने जांच लिखा तो उन्हें उसके लिए चार-पांच किलोमीटर दूर एसकेएमसीएच जाना पड़ेगा. ऐसी स्थिति अस्पताल में पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा नहीं होने के कारण हुई है. नतीजा मरीजों को रोज परेशानी हो रही है. कई मरीज तो जांच लिखने के बाद दुबारा इलाज कराने नहीं आ रहे हैं. अस्पताल प्रशासन ने भी जांच की व्यवस्था करने के बजाये चुप्पी साध ली है.
उपाधीक्षक ने सीएस से की थी व्यवस्था की मांग. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने सीएस से मरीजों के लिए पैथोलॉजिकल जांच की व्यवस्था करने की मांग की थी, लेकिन सीएस स्तर से इसकी व्यवस्था नहीं की जा सकी. सदर अस्पताल प्रबंधन कहना है कि पहले प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत सदर अस्पताल में मरीजों को अन्य तरह की जांच की सुविधा दी जाती थी. लेकिन राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर यहां का टेंडर रद्द कर दिया गया. इससे मरीजों को परेशानी हो रही है.
सदर अस्पताल के लैब में नहीं सुविधा. अस्पताल के जांच लैब में सभी जांच की सुविधा नहीं है. यहां सेमी एनालाइजर लगा हुआ है, जिससे सात तरह की जांच होती है. इसके अलावा तीन-चार माइक्रोस्कोपिक जांच की सुविधा है. यहां जांच के लिए एक डॉक्टर उपलब्ब्ध हैं, लेकिन उपकरण व केमिकल के अभाव में अन्य जांच नहीं की जा रही है.
सदर अस्पताल में कुछ तरह की जांच हो रही है, लेकिन अन्य जांच की सुविधा नहीं है. अन्य जांच के लिए मरीजों को एसकेएमसीएच जाना पड़ेगा.डॉ ललिता सिंह, सिविल सर्जन

Next Article

Exit mobile version