खबड़ा गांव की घटना: शिक्षिका के घर से 25 किलो चांदी चोरी

मुजफ्फरपुर : सदर थाना के खबड़ा गांव निवासी कुमकुम देवी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 15 लाख के सामानों की चोरी कर ली है. कुमकुम देवी ने अपने किरायेदार तुषार राज व उसके परिजनों पर ही चोरी कराने का अारोप लगाया है. कुमकुम के लिखित शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने तुषार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 1:56 AM
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के खबड़ा गांव निवासी कुमकुम देवी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 15 लाख के सामानों की चोरी कर ली है. कुमकुम देवी ने अपने किरायेदार तुषार राज व उसके परिजनों पर ही चोरी कराने का अारोप लगाया है. कुमकुम के लिखित शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने तुषार सहित तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
किरायेदार को चाबी देकर रांची गयी थी शिक्षका. सदर थाना के खबड़ा गांव में शिक्षका कुमकुम देवी का आवासीय मकान है. इनके मकान में पारू थाना के ग्यासपुर गांव निवासी तुषार राज विगत चार माह से किराये पर रह रहा है. एक माह पूर्व 13 दिसंबर को कुमकुम देवी किरायेदार तुषार राज को घर के देखभाल के लिए चाबी देकर अपनी बेटी के यहां रांची गयी थी. शुक्रवार 13 जनवरी को वह अपने घर खबड़ा लौटी. मेन गेट का ताला खोलकर जब वह अंदर गयी तो उसके दोनों कमरे खुले हुए थे. जब उसने किरायेदार तुषार राज के कमरे की ओर देखा तो उसके कमरे भी खुले और खाली थे. कुमकुम देवी के कमरे से सभी सामान गायब थे. कुमकुम देवी ने थाना में इस मामले की लिखित शिकायत की है. उसने घर में चोरी करने का आरोप अपने किरायेदार तुषार राज उसके चाचा कृष्णा सिंह व मां मंजू देवी पर लगाया है.
दर्ज हुई प्राथमिकी . सदर थाना पुलिस ने कुमकुम देवी के शिकायती आवेदन के आधार पर किरायेदार तुषार राज सहित तीन लोगों पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दिया है. तुषार की मोबाइल घटना के बाद से बंद है. पुलिस उसके पैतृक घर पारू थाना के ग्यासपुर में छानबीन करेगी.
कीमती सामान सहित 15 लाख की संपत्ति ले गये
एक माह पूर्व किरायेदार को घर की चाबी देकर रांची गयी थी शिक्षिका कुमकुम देवी चोरी की घटना के बाद से ही सपरिवार गायब है किरायेदार तुषार राज कुमकुम देवी ने तुषार व उसके परिजनों पर लगाया चोरी का आरोप सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज.
ये सामान हुए गायब
कुमकुम देवी ने अपने घर से पांच केवीए का वोल्टेज स्टेबलाइजर, मिक्सर, चांदी का ट्रे, सिंदूरदानी, कटोरा, पान, कसैली, रुपया, मछली सहित करीब 25 किलो चांदी के जेवर, पांच जोड़ा चांदी का पायल, बीस पीस सिल्क साड़ी, 15 पीस कीमती साड़ी, गैस चूल्हा, राइस कुकर, किचन व घर का सारा सामान चोरी हो जाने का जिक्र पुलिस को दिये गये शिकायती आवेदन में किया है.

Next Article

Exit mobile version