वद्यिा बिहार की खबर में जोड़-
विद्या बिहार की खबर में जोड़-आ नहीं सके तो मैसेज से व्यक्त की भावनाएंकार्यक्रम में तीन पूर्ववर्ती छात्र-छात्रा नहीं आ सके थे लेकिन ह्वाट्सएप पर मैसेज भेजकर अपनी भवनाएं व्यक्त कर दी थी़. एएसपी किशनगंज अनिल सिंह के साथ ही दिल्ली में रह रही गृहणी ममता व शरद तिवारी ने वीडियो क्लिपिंग भेजी थी. बसंत […]
विद्या बिहार की खबर में जोड़-आ नहीं सके तो मैसेज से व्यक्त की भावनाएंकार्यक्रम में तीन पूर्ववर्ती छात्र-छात्रा नहीं आ सके थे लेकिन ह्वाट्सएप पर मैसेज भेजकर अपनी भवनाएं व्यक्त कर दी थी़. एएसपी किशनगंज अनिल सिंह के साथ ही दिल्ली में रह रही गृहणी ममता व शरद तिवारी ने वीडियो क्लिपिंग भेजी थी. बसंत कुमार के मोबाइल पर ये वीडियो आए थे, जिसे उन्होंने सबको सुनाया भी. सबने कार्यक्रम में न आने की वजह और अपने मन की पीड़ा व्यक्त की थी.