सामाजिक जनगणना से मिलान कर बनेगा हाउस होल्डिंग – ग्रामीण विकास मंत्रालय ने हाउस होल्डिंग में सुधार के दिये निर्देश – पंचायत वार मनरेगा इबी से मिलान कर त्रुटि में होगा सुधार उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर ग्रामीण क्षेत्रों में हाउस होल्डिंग की गड़बड़ी को सुधारा जायेगा. सामाजिक आथिर्क जनगणना 2011 के अनुसार हाउस होल्डिंग के रैकिंग का निर्धारण होगा. ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार ने इसके लिए दिशा-निर्देश दिये हैं. ग्रामीण विकास की योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को मिले, इसके लिए विभाग ने यह निणर्य लिया है. हाउस होल्डिंग में सुधार के लिए विभाग ने पंचायत वार मनरेगा इबी से एसइसीसी के आंकड़े के मिलान के बाद होल्डिंग निर्धारित करने को कहा है. विभाग के निर्देश के आलोक में डीएम धर्मेद्र सिंह ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस पर अविलंब कार्रवाई प्रारंभ करने को कहा है. बीडीओ को कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के साथ संयुक्त रूप से प्रखंड ग्राम पंचायत इबी मैपिंग को मनरेगा के प्रखंड ग्राम पंचायत इ बी से मिलान करते हुए त्रुटियों के निराकरण करना है. इस कार्य में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक व प्रखंड परियोजना प्रबंधक को भी सहयोग करने के निर्देश दिया है. इबी मैंपिंग में किसी स्तर पर चूक नहीं हो, इसके लिए अधिकािरियों को बारीकी से जांच करने को कहा गया है.
सामाजिक जनगणना से मिलान कर बनेगा हाउस होल्डिंग
सामाजिक जनगणना से मिलान कर बनेगा हाउस होल्डिंग – ग्रामीण विकास मंत्रालय ने हाउस होल्डिंग में सुधार के दिये निर्देश – पंचायत वार मनरेगा इबी से मिलान कर त्रुटि में होगा सुधार उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर ग्रामीण क्षेत्रों में हाउस होल्डिंग की गड़बड़ी को सुधारा जायेगा. सामाजिक आथिर्क जनगणना 2011 के अनुसार हाउस होल्डिंग के रैकिंग […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है