तालिमी मरकज की जांच पूरी, आज भेजेंगे डीएम को रिपोर्ट

तालिमी मरकज की जांच पूरी, आज भेजेंगे डीएम को रिपोर्ट मुजफ्फरपुर. जिले में तालिमी मरकज केंद्रों पर साधनसेवियों के चयन में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच पूरी हो गयी है. जांच कमेटी सभी शिकायती पत्रों का निस्तारण करते हुए अपनी रिपोर्ट डीइओ को भेज दी है. डीइओ गणेश दत्त झा ने बताया कि जांच रिपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 9:56 PM

तालिमी मरकज की जांच पूरी, आज भेजेंगे डीएम को रिपोर्ट मुजफ्फरपुर. जिले में तालिमी मरकज केंद्रों पर साधनसेवियों के चयन में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच पूरी हो गयी है. जांच कमेटी सभी शिकायती पत्रों का निस्तारण करते हुए अपनी रिपोर्ट डीइओ को भेज दी है. डीइओ गणेश दत्त झा ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर वे अपना मंतव्य देते हुए डीएम को रिपोर्ट भेज देंगे. डीएम के निर्देश पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जानी है. तालिमी मरकज के साधनसेवियों के चयन में शुरू से ही गड़बड़ी की शिकायत मिलती रही. डीपीओ व डीइओ के यहां से निस्तारण नहीं हुआ तो मामला डीएम, कमिश्नर से होकर सरकार तक पहुंच गया. हालांकि चयन प्रक्रिया शुरू होने के समय ही तत्कालीन डीएम अनुपम कुमार ने आदेश दिया था कि मेधा सूची का अनुमोदन डीइओ करेंगे, इसके बाद ही साधनसेवी की बहाली होगी. इसकी अनदेखी करते हुए कई बीइओ ने मनमानी की और बिना अनुमोदन के ही साधनसेवियों का चयन कर लिया. पिछले महीने जनता दरबार में कई मामले पहुंचने के बाद डीएम धर्मेंद्र सिंह ने जिले के सभी प्रखंडों का चयन स्थगित करते हुए जांच कराने का निर्देश दिया था.

Next Article

Exit mobile version