मरीज की मौत पर हंगामा, एसकेएमसीएच
मरीज की मौत पर हंगामा, एसकेएमसीएचसंवाददाता,मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच के इमरजेंसी में शनिवार को भरती मरीज की मौत पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया. परिजनों ने चिकित्सीय उपेक्षा का आरोप भी लगाया. बताया गया कि देवारीया के अरुण पासवान की 22 वर्षीया पत्नी मुस्कान देवी को पेट दर्द की शिकायत पर इमरजेंसी में सुबह 11 बजे के […]
मरीज की मौत पर हंगामा, एसकेएमसीएचसंवाददाता,मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच के इमरजेंसी में शनिवार को भरती मरीज की मौत पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया. परिजनों ने चिकित्सीय उपेक्षा का आरोप भी लगाया. बताया गया कि देवारीया के अरुण पासवान की 22 वर्षीया पत्नी मुस्कान देवी को पेट दर्द की शिकायत पर इमरजेंसी में सुबह 11 बजे के करीब भरती कराया गया था. भरती के समय ही उसे सूई दी गयी थी. उसके बाद से कोई भी स्वास्थ्य कर्मी उसे देखने नहीं आया. हालत खराब होने पर अरुण ने नर्स को बताया. बावजूद कोई कर्मी उसे देखने नहीं आया. शाम 7.30 के करीब उसकी मृत्यु हो गयी. मौत की सूचना पर परिजन वार्ड में हंगामा करने लगे. हंगामा होता देख सुरक्षा गार्ड ने परिजन को शांत कराया. परिजन अपनी किस्मत को कोसते हुए शव को लेकर गांव चले गये. स्वास्थ्य मैनेजर ने बताया कि महिला की हालत पहले से ही खराब था. चिकित्सकों ने अथक प्रयास किये.