खाद्य आपूर्ति मंत्री के सामने खोली जवप्रि डीलरों की पोल
खाद्य आपूर्ति मंत्री के सामने खोली जविप्र डीलरों की पोल राजद नेताओं ने पंचायतों के आरक्षण रोस्टर पर भी उठाये सवाल सर्किट हाउस में खाद्य आपूर्ति और पंचायती राज मंत्री का किया स्वागत वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिले के जन वितरण प्रणाली डीलरों की पोल खाद्य आपूर्ति मंत्री मंत्री मदन […]
खाद्य आपूर्ति मंत्री के सामने खोली जविप्र डीलरों की पोल राजद नेताओं ने पंचायतों के आरक्षण रोस्टर पर भी उठाये सवाल सर्किट हाउस में खाद्य आपूर्ति और पंचायती राज मंत्री का किया स्वागत वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिले के जन वितरण प्रणाली डीलरों की पोल खाद्य आपूर्ति मंत्री मंत्री मदन सहनी व पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत के सामने ही शनिवार को सर्किट हाउस में मुलाकात के दौरान खोल दी. नेताओं ने पंचायतों में आरक्षण रोस्टर में हो रही गड़बड़ी से मंत्री को अवगत कराया. राजद नेताओं ने कहा, जिले में अभी तक कार्ड और कूपन अधिकांश लोगों को नहीं दिया गया है. जिसके कारण गरीब लोग राशन और केरोसिन से वंचित हो रहे हैं. मंत्री को स्वागत करने व जन समस्याओं से अवगत कराने पहुंचे राजद के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार शर्मा, डॉ मुकेश कुमार यादव, धर्मेंद्र सहनी, मुन्ना सहनी, हीरा यादव, लाल बाबू अंसारी, शमां परवीन, दिलीप कुमार, अजय राम, चंदेश्वर राय ने इस मामले में अविलंब आदेश निर्गत करने की मांग की. नेताओं ने पंचायतों में आरक्षण के तहत राेस्टर में हो रही गड़बड़ी की उच्च स्तरीय जांच कराने के बाद इसे लागू कराने की मांग की. मिलने पहुंचे लोगों ने मंत्रियों का स्वागत फूल व माला से किया.