भूमि विवाद में मारपीट
भूमि विवाद में मारपीटमुजफ्फरपुर. सदर थाना के माधोपुर कच्ची-पक्की कब्रगाह के पास बुधवार की दोपहर मनीयारी थाना के आगानगर गांव निवासी सियालाल राय के साथ मारपीट किया गया. जख्मी हालत में उसे निजी अस्पताल में भरती कराया गया. शनिवार को उसने सदर ळााने में लिखित शिकायत किया है. उसने बताया की भूमि विवाद में उसके […]
भूमि विवाद में मारपीटमुजफ्फरपुर. सदर थाना के माधोपुर कच्ची-पक्की कब्रगाह के पास बुधवार की दोपहर मनीयारी थाना के आगानगर गांव निवासी सियालाल राय के साथ मारपीट किया गया. जख्मी हालत में उसे निजी अस्पताल में भरती कराया गया. शनिवार को उसने सदर ळााने में लिखित शिकायत किया है. उसने बताया की भूमि विवाद में उसके गांव के ही संजय सहनी व विजय सहनी उसके साथ मारपीट करने लगा. क्योकी दोनों के चाचा से उसके घर के पीछे का 18 डि. जमीन केवाला करा लिया था. इसी से आक्रोसित हो कर दोनों उसके साथ मारपीट किया.