20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! सर्द मौसम कर रहा बीमार, 71 बच्चों को कोल्ड डायरिया

सर्द मौसम बच्चों को बीमार बना रहा है. 71 बच्चों को कोल्ड डायरिया होने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सर्द मौसम बच्चों को बीमार बना रहा है. 71 बच्चों को कोल्ड डायरिया होने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ठंड में बच्चे कोल्ड डायरिया से पीड़ित होने लगे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे इस बीमारी के अधिक शिकार हो रहे हैं. एसकेएमसीएच में इस बीमारी से 49 व केजरीवाल अस्पताल में 22 बच्चे भर्ती हैं. वायरल इंफेक्शन के कारण बच्चों को उल्टी व दस्त हो रहा है. गंभीर स्थिति वाले बच्चों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. ओपीडी में आनेवाले 50 % मरीज कोल्ड डायरिया से ग्रस्त मिल रहे हैं.

जिले के विभिन्न प्रखंडों के बच्चे सदर अस्पताल, केजरीवाल व एसकेएमसीएच में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. कोल्ड डायरिया ठंड लगने के कारण होती है. डॉक्टर कहते हैं कि ठंड लगने पर बच्चों को बुखार, खांसी, जुकाम व लूज मोशन की समस्या होती है. इस बीमारी में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण यह बीमारी शरीर को अपनी चपेट में ले लेती है. सर्दी शुरू होते ही कोल्ड डायरिया के मामले बच्चों में अधिक आ रहे हैं. इस बीमारी की वजह से बच्चे बहुत कमजोर हो जाते हैं और कई दूसरी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. कोल्ड डायरिया अधिकतर राइनोवायरस व नोरोवायरस के कारण होता है.

ये उपाय बीमार होने से बचाएंगे

– दस्त होने पर बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाना चाहिए

– बच्चों को ठंड से बचाकर रखें- बच्चों को हमेशा ताजा भोजन दें

– खाना खाने से पहले बच्चों का हाथ साबुन से धुलें.

– बाहर के खाने की चीजों से परहेज करें

– बच्चों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें- पीने के लिए गुनगुना पानी देते रहें

क्या कहते हैं अधिकारी

अभी के मौसम में बच्चों पर ध्यान देना जरूरी है. कोल्ड डायरिया ठंड लगने के कारण होता है. पीड़ित बच्चों में उल्टी, दस्त व बुखार होता है. अभी बहुत अधिक ठंड नहीं है, लेकिन यह ठंड खतरनाक है. बच्चे इस ठंड का जल्दी शिकार होते हैं. इन दिनों कोल्ड डायरिया के मामले अधिक आ रहे है. माता-पिता बच्चों को ठंड लगने से बचाएं और साफ-सफाई पर ध्यान रखें.- डॉ राजीव कुमार, विभागाध्यक्ष, शिशु रोग विभाग, केजरीवाल अस्पताल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें