– इ.शिक्षाकोष पर शत प्रतिशत इंट्री के लिए दिया गया दो दिनों का समय
मुजफ्फरपुर.
जिले के निजी स्कूलों की ओर से ई.शिक्षाकोष पर स्टूडेंट्स का डाटा अपलोड करने में लगातार लापरवाही बरती जा रही है. विभाग की ओर से बार-बार रिमाइंडर देने के बाद भी बड़ी संख्या में स्कूलों ने बच्चों का डाटा पोर्टल पर नहीं डाला. इसपर सोमवार को प्रखंडवार प्रशिक्षण सह कार्यशाला में 171 निजी स्कूलों के प्राचार्य को शामिल होने को कहा गया था, लेकिन 100 स्कूलों के ही प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए. उन्हें तीन शिफ्ट में ई.शिक्षाकोष पोर्टल पर डाटा इंट्री की जानकारी दी गयी. साथ ही कहा गया कि दो दिनों के भीतर यदि वे शत प्रतिशत बच्चों का डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं करते हैं तो विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी. साथ ही इसमें शामिल नहीं होने वाले 71 स्कूलों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. विभाग की ओर से कहा गया है कि निदेशालय की ओर से बार-बार वीसी में डाटा अपलोड कराने को कहा जा रहा है. इसके बाद भी स्कूलों की ओर से एक-दाे बच्चों का डाटा अपलोड कर खानापूर्ति की गयी है. बड़ी संख्या में स्कूलों ने तो एक भी स्टूडेंट का डाटा नहीं दिया है. ऐसे में उन्हें दो दिनों में इस कार्य को पूर्ण करने को कहा गया है. बता दें कि इन स्कूलों में तीन सौ से एक हजार तक स्टूडेंट्स नामांकित हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है