कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़खानी
कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़खानीमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के शेखपुर के पास कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़खानी की गयी है. रविवार की शाम छात्रा शेखपुर कोचिंग में पढ़ने स्कूटी से जा रही थी. इसी दौरान शेखपुर प्रणति गैस एजेंसी के पास कुछ मनचले छेड़खानी करने लगे. इसका छात्रा ने विरोध किया तो मनचले छात्रा […]
कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़खानीमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के शेखपुर के पास कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़खानी की गयी है. रविवार की शाम छात्रा शेखपुर कोचिंग में पढ़ने स्कूटी से जा रही थी. इसी दौरान शेखपुर प्रणति गैस एजेंसी के पास कुछ मनचले छेड़खानी करने लगे. इसका छात्रा ने विरोध किया तो मनचले छात्रा से उलझ गये. यह देख आसपास के लोग जुटने लगे. इसके बाद मनचले भाग निकले. सूचना पर छात्रा के परिजन घटना पहुंचा. बताया कि मनचले युवक को पहचानता हूं. उसके परिजन से मिल कर इसकी शिकायत की जायेगी. हालांकि, मामले की सूचना अहियापुर थना को नहीं दी गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि मामले की शिकायत नहीं की गयी है.