शेख मोहउद्दीन के ग्यारहवीं शरीफ पर निकलेगा जुलूस-ए-गौसिया
शेख मोहउद्दीन के ग्यारहवीं शरीफ पर निकलेगा जुलूस-ए-गौसियाएदारा तेगिया में बैठक कर हुआ निर्णय, 22 को निकलेगा जुलूस वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. शेख मोहीउददीन अब्दुल कादिर जीलानी रहमतुल्लाह अलैह के ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर 22 को मर्कजी खानकाह आबादानिया व एदारा-ए-तेगिया से पांचवा ऐतिहासिक वार्षिक जुलूस-ए-गौसिया निकाला जायेगा. यह जुलूस माड़ीपुर, जूरन छपरा, करबला, कम्पनीबाग, […]
शेख मोहउद्दीन के ग्यारहवीं शरीफ पर निकलेगा जुलूस-ए-गौसियाएदारा तेगिया में बैठक कर हुआ निर्णय, 22 को निकलेगा जुलूस वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. शेख मोहीउददीन अब्दुल कादिर जीलानी रहमतुल्लाह अलैह के ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर 22 को मर्कजी खानकाह आबादानिया व एदारा-ए-तेगिया से पांचवा ऐतिहासिक वार्षिक जुलूस-ए-गौसिया निकाला जायेगा. यह जुलूस माड़ीपुर, जूरन छपरा, करबला, कम्पनीबाग, टावर, इस्लामपुर होते हुए अन्य मार्गों से गुजरेगा. यह निर्णय रविवार को एदारा तेगिया में बैठक कर लिया गया. इसमें यह तय किया गया कि नगर के मुख्य मार्ग के नुक्कड़ों पर जुलूस के दौरान कर्इ मदरसा के छात्र बड़े पीर साहब की शान में मनकबत पढेंगे, जबकि ओलमा व मशाएख बड़े पीर साहब की शख्सियत व सेवाओं की जानकारी देंगे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अल्लामा सुलतान रजा ने कहा कि 470 हिजरी में मुल्के इरान के शहर गिलान में जन्म लेकर अपना कार्यक्षेत्र इराक के बगदाद को बनाने वाले शेख मोहीउददीन अब्दुल कादिर जीलानी रहमतुल्लाह अलैह की शान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर मुफ्ती माहेरूल कादरी, मुफ्ती नसीरुद्दीन, मीडिया प्रभारी शाहिद रजा ने मुख्य रूप से विचार रखे.