हॉस्टल के छात्रों का नाम गुंडा पंजी में डाला जाये
हॉस्टल के छात्रों का नाम गुंडा पंजी में डाला जायेमुजफ्फरपुर. दामुचक के दुकानदार व स्थानीय लोग पीजी वन व पीजी 3 के छात्रों से अपनी जानमाल की सुरक्षा को लेकर एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र से गुहार लगायी. एसएसपी को दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने कहा कि हॉस्टल के अपराधी चरित्र के छात्र सोनू, सुभाष, ब्रजेश, […]
हॉस्टल के छात्रों का नाम गुंडा पंजी में डाला जायेमुजफ्फरपुर. दामुचक के दुकानदार व स्थानीय लोग पीजी वन व पीजी 3 के छात्रों से अपनी जानमाल की सुरक्षा को लेकर एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र से गुहार लगायी. एसएसपी को दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने कहा कि हॉस्टल के अपराधी चरित्र के छात्र सोनू, सुभाष, ब्रजेश, प्रशांत, कंचन, गुंजन, बिक्की, प्रिंस दामुचक पर आकर रंगदारी करते हैं. शनिवार को भी सभी छात्र चंदा लेने पहुंचे थे. दुकानदारों से मनमाने तरीके से रसीद काट चंदा देने की बात कही. विरोध करने पर उत्तेजित होकर फोन करके अपने अन्य दोस्तों को पिस्तौल व बम के साथ बुला लिया. इसके बाद दहशत फैलाने के लिये बम विस्फोट किया और गोली चलायी. इस दौरान दुकान में लूटपाट भी किया और सामान लूट कर चलते बने. इस दौरान स्थानीय मुकुल कुमार भोला को मारपीट कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने एसएसपी से यह भी कहा कि हॉस्टल में अधिकतर छात्र अपराधी प्रवृति के रह रहे हैं, जो चंदा के नाम पर रंगदारी वसूल करते हैं. सभी ने गुहार लगायी कि इन अपराधी छात्रों का नाम गुंडा पंजी में डालकर कानूनी कार्रवाई की जाये. एसएसपी से मिलने रवींद्र कुमार, अमित, शुभम, अजय ओझा, हेंमत विजय समेत अन्य लोग शामिल थे.