profilePicture

वज्ञिापन विभाग से मिली खबर-

विज्ञापन विभाग से मिली खबर-एलके सिंहानिया में नये सत्र के लिये चयन जारी-मुजफ्फरपुर में आज दूसरे दिन भी होगा छात्रों का नामांकन -24 जनवरी तक अलग-अलग जगहों पर चलेगी प्रवेश प्रक्रिया संवाददाता, मुजफ्फरपुर एलके सिंहानिया एजुकेशन सेंटर में नामांकन व प्रवेश प्रक्रिया अब अंतिम चरणों में देश के विभिन्न शहरों में विद्यालय के प्रति अभिभावकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 9:32 PM

विज्ञापन विभाग से मिली खबर-एलके सिंहानिया में नये सत्र के लिये चयन जारी-मुजफ्फरपुर में आज दूसरे दिन भी होगा छात्रों का नामांकन -24 जनवरी तक अलग-अलग जगहों पर चलेगी प्रवेश प्रक्रिया संवाददाता, मुजफ्फरपुर एलके सिंहानिया एजुकेशन सेंटर में नामांकन व प्रवेश प्रक्रिया अब अंतिम चरणों में देश के विभिन्न शहरों में विद्यालय के प्रति अभिभावकों का रुझान देखते विद्यालय परिवार का उत्साह भी बढ़ गया है. अभी तक पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर, बेतिया, गोरखपुर, रक्सौल, धनबाद, कोडरमा, कोलकाता, गुवाहाटी, सिलीगुड़ी, तिनसुकिया व इम्फाल के केंद्रों पर करीब 100 बच्चों का नये सत्र के लिए चयन किया गया है. मुजफ्फरपुर में होटल द पार्क में रविवार से ही प्रवेश व नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुयी है. सोमवार को भी यह प्रक्रिया चलेगी. इसके अलावा 19 जनवरी को पटना के होटल विंडसर, 21 जनवरी को राजगीर के होटल सिद्धार्थ व 24 जनवरी को वाराणसी के होटल डायमंड में प्रवेश प्रक्रिया संपन्न की जाएगी. नेपाल, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान व एनआरआइ बच्चों के लिए विद्यालय कुछ सीटें सुरक्षित रखता है. प्रवेश प्रभारी प्रणय कुमार ने कहा कि विद्यालय को मिल रहा समर्थन अभिभावकों के सहयोग व विश्वास का परिणाम है. हमारे विद्यालय का प्रबंधन व प्रशासन हर उस सुझाव का स्वागत करता है जो बच्चों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है. विद्यालय के प्राचार्य आरसी जोशी का कहना है कि विद्यालय को मिल रहा समर्थन एक जिम्मेदारी भी है. अभिभावकों को आश्वस्त किया कि उनके बच्चों को हर क्षेत्र में पहले से बेहतर करके सौंपेंगे. उन्हें जीवन की हर चुनौती का सामना करने में सक्षम, कुशल व जिम्मेदार नागरिक बनाएंगे.

Next Article

Exit mobile version