कुढ़नी की टीम नं 76 ने पिलायी बेअसर दवा

कुढ़नी की टीम नं 76 ने पिलायी बेअसर दवापल्स पोलियो की समीक्षा बैठक में आया मामलासीएस ने दवा का प्रयोग बंद करने का दिया निर्देशपल्स पोलियो की 76 नंबर टीम आज पिलायेगी दूसरी दवा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन कुढ़नी के टीम नं. 76 ने बच्चों को पोलियो की थ्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 9:32 PM

कुढ़नी की टीम नं 76 ने पिलायी बेअसर दवापल्स पोलियो की समीक्षा बैठक में आया मामलासीएस ने दवा का प्रयोग बंद करने का दिया निर्देशपल्स पोलियो की 76 नंबर टीम आज पिलायेगी दूसरी दवा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन कुढ़नी के टीम नं. 76 ने बच्चों को पोलियो की थ्री स्टेज की दवा पिलायी. माना जाता है कि थ्री स्टेज में आ चुकी पोलियो की दवा का असर नहीं हाेता. रविवार की रात जिला स्वास्थ्य समिति की पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा बैठक में जब यह मामला आया तो सीएस ने तत्काल ही कुढ़नी पीएचसी प्रभारी को इस दवा की बजाये दूसरी दवा प्रयोग करने को कहा. समीक्षा के क्रम में यह बात भी सामने आयी कि जिले में कई जगहों पर सुपरवाइजर के पास टीम ही नहीं है. प्रतिदिन 75 रुपये मानदेय पर काम करने के लिए लोगों की कमी होने पर टीम का गठन सही तरीके से नहीं हो पाया. सिविल सर्जन ने सभी पीएचसी प्रभारियों को फोन कर पल्स पोलियो टीम को बेहतर तरीके से संचालन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पहले दिन छूटे हुए बच्चों को प्लान के तहत दूसरे दिन दवा पिलायी जाये. बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिन्हा, एसीएमओ डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ राजेश, डॉ हसीब असगर, डॉ राजेश 6कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version